Hero Passion Plus 125 es 2023: देश के कम्यूटर बाइक सेगमेंट में होंडा मोटर्स (Honda Motors) ने अभी हाल ही में अपनी एक नई बाइक होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) को लांच किया है। इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन अब हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) इसे कड़ी टक्कर देना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने अपनी बाइक हीरो पैशन को नए अवतार और हीरो पैशन प्लस 2023 (Hero Passion Plus 2023) नाम से बाजार में लांच कर दिया है।
कंपनी ने अपनी इस बाइक को बहुत ही आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है और इसमें दमदार इंजन लगाया है। इसमें लगा इंजन ज्यादा पावर बनाता है और ज्यादा माइलेज ऑफर करता है। आपको बता दें कि कंपनी ने बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा न कर पाने के कारण अपनी इस बाइक को 2020 की शुरुआत में बंद कर दिया था। लेकिन अब फिर से इसे कई नए अप्डेट्स के साथ बाजार में उतारा गया है।
कंपनी की आकर्षक लुक वाली बाइक हीरो पैशन प्लस 2023 (Hero Passion Plus 2023) में एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित एक सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 97.2 सीसी का है और 7.9 bhp की अधिकतम पॉवर के साथ ही 8.05 Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसमें कंपनी 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।
Hero Passion plus 125 es 2023 का डायमेंशन और कीमत
इस बाइक को कंपनी ने 1,982 मिमी लंबा, 1,087 मिमी ऊँचा और 770 मिमी चौड़ा बनाया है। इसमें 168 मिमी का ग्रिउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इस बाइक में 11 लीटर के फ्यूल टैंक का उपयोग किया गया है और इसका वजन 115 किलोग्राम रखा गया है। यह बाइक आपको बाजार में 75,131 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाएगी।