AI फीचर्स के साथ ग्राहकों को खुश करने आया Google का लेटेस्ट स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरे के साथ मिलेंगा इतना सस्ता।

Google Pixel 8: गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो में एक बड़ा अपडेट आने वाला है, जिसमें यूजर्स को बहुत सारे खास फीचर्स मिलने वाला है. इस अपडेट के साथ गूगल पिक्सल के इन फोन में सर्किल टू सर्च, बॉडी टेम्परेचर चेक, मैजिक कॉम्पोज़ जैसे कई खास और आकर्षित फीचर आ जाएंगे. आइए हम आपको इस फोन में आने वाले खास फीचर के बारे में  बताते हैं.

पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो में आने वाला पहला बड़ा फीचर सर्किल टू सर्च है, जिसे सैमसंग ने हाल ही में लॉन्च किए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Series में पेश किया था. सर्किल टू सर्च एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर की मदद से काम करता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स डिस्प्ले में दिखने वाली किसी भी चीज पर सर्किल, हाइलाइट, स्क्रिबल या टैप करके सर्च कर सकते हैं. यह फीचर 31 जनवरी से पिक्सल 8 सीरीज में शामिल हो जाएगा.

एडवांस फीचर्स और बड़ी टचस्क्रीन के साथ Kia करेंगी मार्केट में धमाकेदार एन्ट्री, अपने लुक से मचायेगी बवाल।

गूगल पिक्सल में आएंगे कई खास फीचर

इसके अलावा गूगल पिक्सल में आखिरकार जनवरी 2024 फीचर ड्रॉप भी आने वाला है, जिसकी वजह से यूजर्स पिक्सल 8 सीरीज में थर्मामीटर का इस्तेमाल करके अपना बॉडी टेम्परेचर भी नाप पाएंगे. इसके लिए आपको अपने फोन का कैमरा बार अपने फोरहेड के सामने लाकर स्क्रीन पर टैप करना होगा, और फिर आपको आपके बॉडी का तापमान पता चल जाएगा. इसका मतलब है कि आप खुद ही अपने शरीर का बुखार पता कर पाएंगे.

Pixel 8 सीरीज पर मैसेज एप्लिकेशन अब मैजिक कंपोज़ और फोटोमोजी स्टेबल वर्जन का समर्थन करता है। पहला फीचर आपको मैसेज का ड्राफ्ट तैयार करने और उन्हें विभिन्न टोन्स में फिर से लिखने की सुविधा देती है जैसे: रीमिक्स, एक्साइटेड, चिल, शेक्सपियर, लिरिकल, फॉर्मल, या शॉर्ट.

18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Infinix ने मार्केट में कि धमाकेदार एंट्री, 16GB RAM के साथ फीचर्स ऐसे की देखते रह जाएंगे।

फोटोमोजी और ऑडियो स्विच फीचर

दूसरा फीचर फोटोमोजी आपकी तस्वीरों का उपयोग करके कस्टम स्टिकर और रिएक्शन बनाने में काम आएगा. यह पुराने पिक्सल डिवाइस पर भी उपलब्ध है. गूगल ने पुष्टि की है कि नियरबाई शेयर फीचर अब सभी समर्थित पिक्सेल डिवाइस पर क्विक शेयर के रूप में देखा जाएगा.

गूगल का ऑडियो स्विच फीचर अब Pixel Watch और Pixel Watch 2 पर उपलब्ध हो गया है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास Pixel बड्स प्रो ईयरबड है, तो आप Pixel Watch, Pixel Watch 2, Pixel टैबलेट और Pixel स्मार्टफोन जैसे डिवाइस पर आसानी से ऑडियो स्विच कर सकते हैं. बाद में इस फीचर को Pixel 5a में भी लागू कर दिया जाएगा.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment