नई दिल्ली: अगर आप ऐसा स्मार्टफोन खरीदने चाहते हैं, जो कम कीमत में आता हो, लेकिन शानदार फीचर्स, कैमरा क्वॉलिटी और बैटरी मिलते हैं। समझ जाइए आपकी तलाश पूरी होने वाली है। यह स्मार्टफोन Google Pixel 7a है और इसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP रियर कैमरा, Tensor G2 प्रोसेसर और बड़ी डिस्प्ले के साथ 4300 mAh बैटरी जैसे फीचर मिलते हैं। आइए Google Pixel 7a स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Google Pixel 7a Price and Discount Offer
फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर Google Pixel 7a स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है। हालांकि इसपर 18 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को 35,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। ICICI, Axis, Citi और Kotak बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। ICICI, Axis, Citi और Kotak बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 5 फीसदी की छूट मिल रही है। ICICI और Kotak बैंक डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। ICICI बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। ICICI, Axis, Citi और Kotak बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। ICICI बैंक डेबिट कार्ड नॉन ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। ICICI बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। CICI, Axis, Citi और Kotak बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है।
इसके आलावा डिस्काउंट ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। इसके तहत 35,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि ध्यान रहे कि इसके लिए आपको अपना स्मार्टफोन बदलना होगा। एक्सचेंज डिस्काउंट की कीमत स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Google Pixel 7a के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 7a स्मार्टफोन में 6.1 इंच की फुल HD डिस्प्ले दिया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Tensor G2 Processor चिपसेट मिलता है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Google Pixel 7a Camera and Battery
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अन्य दूसरा कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 4600mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।