यमदूत बोला: तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया।
व्यक्ति : अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकता खुद पे।
***********************************
सबके अच्छे दिन
चाहे सबके अच्छे दिन आ जाएं लेकिन गोल गप्पे वाले
और रिक्शे वाले हमेशा से लड़कियों के भईया थे और रहेंगे।
***********************************
टीचर : बिजली कहां से आती है?
टीटू : सर, मामाजी के यहां से। टीचर: वो कैसे?
टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं, सालों ने फिर बिजली काट दी।
***********************************
टीचर- शांति किसके घर में रहती है?
संता- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं…!!!