ग्लोबल ब्रांड कावासाकी (Kawasaki) अपनी बाइक्स पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है. कंपनी अपने लाइन-अप में चुनिंदा मॉडलों पर 20,000-60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. ये ऑफर कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ट्विन-सिलेंडर मॉडल पर उपलब्ध हैं. कंपनी की लोकप्रिय Versys 650 एडवेंचर टूरर बाइक पर 45,000 डिस्काउंट मिल रहा है. इस बाइक की कीमत 7.77 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक Versys 650 ने टेस्टिंग में Triumph Tiger Sport 660 और Moto Morini X-Cape 650 दोनों को पीछे छोड़ दिया है.
सेम इंजन पर काम करने वाली दूसरी बाइक Ninja 650 की कीमत 7.16 लाख रुपए है और कंपनी इस बाइक पर 30,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है. इसके छोटे मॉडल, Ninja 400 पर भी कंपनी की ओर से डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.24 लाख रुपए है और इस पर मिलने वाला डिस्काउंट 40,000 रुपये है. संयोग से, नई लॉन्च Ninja 500 की कीमत इसके पुराने मॉडल के बराबर है. कावासाकी पर मिलने वाला सबसे बड़ा डिस्काउंट Vulcan S क्रूजर पर मिल रहा है, जिसकी 7.10 लाख रुपये कीमत पर कुल 60,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Kawasaki Ninja 650R
कावासाकी निंजा 650R को ER-6f या EХ-6 भी कहा जाता है. ये जापानी कंपनी कावासाकी मोटर्स की निंजा सीरीज की एक मोटरसाइकिल है जो 2006 से ग्राहकों के लिए मौजूद है. साल 2012 मॉडल ने अपने नाम से R Suffix को हटा दिया है. यह एक मिडिलवेट, पैरलल-टि्वन इंजन वाली मोटरसाइकिल है.
The Kawasaki Versys 650
Versys 650 कावासाकी की एक मिडिलवेट मोटरसाइकिल है. इसमें डुअल-स्पोर्ट बाइक, स्टैंडर्ड, एडवेंचर टूरर और स्पोर्ट बाइक से डिजाइन एलिमेंट शामिल किए गए हैं. Kawasaki Versys 650 की शुरुआती कीमत 7.77 लाख रुपये है. यह भारत में 1 वेरिएंट और 2 रंगों में मौजूद है और इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 7.77 लाख रुपये से शुरू होती है. Versys 650 में 649 ccbs6-2.0 इंजन लगा है जो 66 PS की पावर और 61 Nm का टॉर्क पैदा करता है.
सेकेंड-हैंड कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो इन बातों का रखना ख्याल , नहीं तो पछताओगे
Maruti की इन तगड़ी कारों पर मिल रही बंपर डिस्काउंट, चेक करें डिटेल।