सीएनजी कार खरीदने वालों की सबसे पहली ख्वाहिश होती है ज्यादा माइलेज, ऐसे में लोग आजकल सीएनजी कारें खूब खरीद रहे हैं। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए कोई सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं आपका बजट 7 लाख रुपये तक का है तो हम आपको मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की 5 शानदार सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो माइलेज के मामले में जबरदस्त हैं। सस्ती और अच्छी सीएनजी कार खरीदने वालों के लिए मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, सिलेरियो और वैगनआर के साथ ही टाटा मोटर्स की टियागो हैचबैक है।
मारुति सुजुकी सिलेरियो
कम दाम में ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कार खरीदने वालों के लिए मारुति सुजुकी सिलेरियो सीएनजी बेस्ट है। इसके वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 6.73 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 35.6 km प्रति किलोग्राम तक है।
वनप्लस की नई नॉर्ड सीरीज की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, जानिए कैसा होंगा फोन का कैमरा और फीचर्स।
मारुति सुजुकी वैगनआर
7 लाख रुपये तक की बजट वालों के लिए मारुति सुजुकी वैगन आर भी बेहतरीन विकल्प है। इसके एलएक्सआई सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 6.45 लाख रुपये और वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 6.89 लाख रुपये तक है। माइलेज की बात करें तो इसमें एक किलोग्राम सीएनजी डलवाकर आप 34.05 km तक चला सकते हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10
मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार और देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार ऑल्टो के10 के एलएक्सआई एस-सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 5.74 लाख रुपये और ऑल्टो वीएक्सआई एस-सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 5.96 लाख रुपये है। ऑल्टो के10 सीएनजी की माइलेज 33.85 km/kg की है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी की एक और सस्ती कार एस-प्रेसो भी सीएनजी ऑप्शन में है। 7 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज के अंदर इसके दो सीएनजी वेरिएंट मिल जाते हैं, जिनमें एलएक्सआई सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 5.92 लाख रुपये और वीएक्सआई सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 6.12 लाख रुपये है। एस-प्रेसो सीएनजी की माइलेज 32.73 km/kg तक है।
इतनी कम EMI पर खरीदे Tata Punch की CNG कार, शानदार फीचर्स के साथ मात्र 1 लाख में होंगी आपकी।
टाटा टियागो
7 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में आपको टाटा मोटर्स के एंट्री लेवल हैचबैक टियागो का सीएनजी वेरिएंट भी मिल जाएगा। टियागो एक्सई सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 6.60 लाख रुपये और माइलेज 26.49 km/kg तक की है।
मारुति सुजुकी ईको
देश की टॉप 10 कारों में एक मारुति सुजुकी ईको भी सीएनजी ऑप्शन में है और इसके 5 सीटर एसी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 6.58 लाख रुपये है। मारुति ईको सीएनजी की माइलेज 26.78 km/kg तक है।