अपने लुक और फीचर्स से ग्राहकों को अपना बनाने आई Citroen की ये Electric कार, रेंज देगी 440 वोल्ट का झटका।

Citroen eC3: इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत भारत में काफी ज्यादा है। लेकिन टाटा टियागो इलेक्ट्रिक (Tata Tiago Electric) ने लोगों की अवधारणा काफी बदल दी है। इसके अलावा अब टियागो लेवल की एक नई इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 को भी लॉन्च कर दिया गया है।

यह एक बजट इलेक्ट्रिक कार है जिसमें आपको काफी अच्छा रेंज देखने को मिल जाएगा। फ्रांस की कार मेकर कंपनी से सिट्रिएन ने इसे अपनी C3 मॉडल के ऊपर ही बनाया है। इसलिए इसका नाम भी इसी पर रखा गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपए से शुरू होकर 13 लाख रुपए तक जाती है।

Citroen eC3 की अविश्वसनीय रेंज

यह सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर तक का रेंज देने वाली है। अगर आप इस शहर भर में ड्राइव करेंगे तो यह काफी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार साबित हो सकती है। हालांकि टाटा टियागो से इसकी कीमत काफी ज्यादा है। लेकिन इसमें आपको ज्यादा स्पेस और एसयूवी का मजा मिलने वाला है।

इस इलेक्ट्रिक कार में 29 किलोवाट आवर का लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है, जिसे 42 किलो वाट के परमानेंट मैग्नेट मोटर से जोड़ा गया है इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगता है। वही आप फास्ट चार्जर के जरिए इसे महज 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। चार्ज होने के बाद इसकी रेंज काफी ज्यादा होगी और इसके मोटर द्वारा 143 न्यूटन मीटर का टॉर्क और 56 बीएचपी का पावर जेनरेट किया जाएगा।

कंपनी की ओर से इसकी बैटरी पर 7 साल या फिर 140000 किलोमीटर तक की वारंटी दिखे जा रही है जो काफी अच्छी बात है। इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है। और यह 6 सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

कंफर्ट के मामले में इसका मुकाबला ही नहीं है। इसमें पांच लोग बड़े ही आराम से लंबे सफर पर निकल सकते हैं। इसकी लंबाई 3981 मिली मीटर, चौड़ाई 1733 मिनी और ऊंचाई 1604 मिलीमीटर की है। इसमें बड़ी फैमिली के लिए 315 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है। इसे चलाने में आपको काफी मजा आने वाला है और यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं डालेगी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment