एडवांस फीचर्स के साथ Citroen ने लॉन्च कि अपनी नई C3 Aircross ऑटोमेटिक, मिलेगा ये सब नया।

Citroen C3 Aircross Automatic: Citroen फ्रांस की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी है जो भारतीय बाजार में अपनी कई कारों की बिक्री करती है। अब कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कार Citroen C3 Aircross के ऑटोमैटिक वर्जन की बुकिंग को शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस नई कार को 29 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है।

Citroen C3 Aircross की शुरू हो गई बुकिंग

अगर आप चाहें तो कंपनी की इस कार को 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक करा सकते हैं। इसकी बुकिंग ऑनलाइन या कंपनी की अधिकृत डीलरशिप पर जाके की जा सकती है। इसे कंपनी दो ट्रिम- मैक्स और प्लस में पेश करेगी। इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले और सेंसर्स के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा ऑफर करने वाली है। इस 7-सीटर एसयूवी के रूफ पर आपको रियर एसी वेंट, यूएसबी चार्जिंग, रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Citroen C3 Aircross के फीचर्स की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में लुक को इम्प्रूव करने के लिए 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील लगाए हैं। इसमें लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट फॉग लैंप, डोर आर्मरेस्ट पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री, हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, 5-सीटर में कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट और 6 स्पीकर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Citroen C3 Aircross के इंजन की डिटेल्स

Citroen C3 Aircross में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। इसमें आपको मैनुअल गियर सेलेक्टर मोड के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इस इंजन की क्षमता 109bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।

इसके ऑटोमैटिक वर्जन की क्षमता मैनुअल वेरिएंट के समान ही है लेकिन इसका टॉर्क 190Nm से बढ़ाकर 205Nm कर दिया गया है। इस हिसाब से देखे तो मैनुअल C3 Aircross की तुलना में ऑटोमेटिक C3 Aircross में 15Nm ज्यादा टॉर्क मिलता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment