मारुति अर्टिगा को टक्कर देने आई ये सस्ती कार, कहीं बेहतरीन फीचर्स के साथ देखे खुबियां।

Maruti Suzuki Ertiga vs Citroen C3 Aircross : जब भी बात 7-सीटर एमपीवी की होती है तो सबसे पहला नाम मारुति अर्टिगा का आता है. यह कार पिछले कई सालों से मार्केट लीडर बनी हुई है और 7-सीटर सेगमेंट में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. अर्टिगा प्राइवेट और कमर्शियल दोनों तरह के खरीदारों के बीच लोकप्रिय है. अगर इसकी सेल्स देखें तो अगस्त 2023 में कंपनी ने अर्टिगा की 12,315 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं, इसी महीने इसकी बिक्री में 32% का इजाफा भी हुआ है.

हालांकि, मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) को उसी के घर में चुनौती देने के लिए अब एक नई कार आ गई है. दरअसल, फ्रांस की कार निर्माता सिट्रोन (Citroen) ने भारत में अपनी 7-सीटर एसयूवी सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) को लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में ये एसयूवी सीधे तौर पर मारुति अर्टिगा के टक्कर में उतारी गई है, लेकिन इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा रुमियन और हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट से भी हो सकता है.

कंफर्ट में बेस्ट है Hyundai की ये सस्ती कार, दमदार इंजन और शानदार माइलेज के साथ फीचर्स प्रीमियम कार से कम नहीं।

C3 Aircross में क्या है खास?

सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस की बात करें तो इसे 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी ने इसे तीन ट्रिम यू, प्लस और मैक्स में लॉन्च किया है. यह एसयूवी 5 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है. 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में तीसरी पंक्ति की सीटों को हटाया जा सकता है.

इंजन और स्पेसिफिकेशंस

सी3 एयरक्रॉस (C3 Aircross) में कंपनी ने 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. यह इंजन 110 बीएचपी की पॉवर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. फिलहाल इस एसयूवी को केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही लाया गया है. कंपनी का दावा किया है कि ये इंजन फ्यूल एफिसिएंट है जो 18.5 किलोमीटर की माइलेज आसानी से निकाल सकता है.

फीचर्स भी हैं शानदार

अगर फीचर्स की बात करें तो सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और मैनुअल एसी भी मिलता है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें फ्रंट में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

4000 रुपये के भारी डिस्काउंट में खरीदें Realme का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन, जिसमें मिलेंगी अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और साथ में शानदार फीचर्स।

क्या ले पाएगी Ertiga की जगह?

इंजन और परफाॅर्मेंस के मामले में Citroen C3 Aircross अर्टिगा से कम नहीं है, लेकिन कंपनी ने इसके बेस ट्रिम में कुछ ऐसे जरूरी फीचर्स नहीं दिए हैं, जो इसके मुकाबले अर्टिगा में उपलब्ध है. सी3 एयरक्रॉस का बेस वेरिएंट यू (You) 5-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ आता है. इसमें 7-सीट वेरिएंट पर उपलब्ध छत पर लगे एसी वेंट नहीं मिलते हैं. बेस-स्पेक मॉडल में टॉप-स्पेक मैक्स ट्रिम के लगभग सभी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि, इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन, स्पीकर, रिवर्स कैमरा, रियर वाइपर, रियर डिफॉगर और यूएसबी चार्जर नहीं मिलते हैं. अगर इन कमियों को नजरअंदाज करें तो सी3 एयरक्रॉस वाकई में अर्टिगा को टक्कर दे सकती है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment