Citroen C3 Discount Offer: फेस्टिव सीजन में वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों पर एक से बढ़कर एक डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अब सिट्रोएन की ही बात करें, तो कंपनी अपनी हैचबैक सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
आपको बता दें कि सिट्रोएन सी3 कंपनी की एक आकर्षक लुक वाली हैचबैक है। जिसमें बेहतर स्पेस मैनेजमेंट के अलावा कंपनी पॉवरफुल इंजन और ज्यादा माइलेज उपलब्ध कराती है। कंपनी की ये कार बाजार में कई आधुनिक फीचर्स के साथ भी आती है।
अगर आप इस फेस्टिव सीजन सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) कार को खरीदते हैं। तो आपके 1 लाख रुपये तक बच सकते हैं। कंपनी अपनी इस कार पर 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, पांच साल या फिर 60 हजार किलोमीटर के लिए 25 हजार रुपये का एक्सटेंडेड वारंटी या फिर 50 हजार किलोमीटर या पांच साल के लिए 45 हजार रुपये तक की वार्षिक सर्विस और मेंटेनेंस पैकेज ऑफर कर रही है। हालांकि आप इन ऑफर्स का लाभ नहीं लेना चाहते हैं। तो आपको विकल्प के तौर पर सीधा 90 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल जाएगा।
Citroen C3 का पॉवरफुल इंजन
सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) कार में कंपनी ने दो इंजन विकल्प दिए हैं। जिसमें पहला 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। जिसकी क्षमता 81 bhp की अधिकतम पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। कंपनी इसमें दूसरे इंजन विकल्प के तौर पर 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराती है। यह इंजन 109 bhp की अधिकतम पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध कराया है।
Citroen C3 के आधुनिक फीचर्स
कंपनी की आकर्षक लुक वाली हैचबैक सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।