Citroen C3 Aircross: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने लंबे इंतजार के बाद अपनी एसयूवी C3 Aircross को 9.99 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतार दिया है। हालांकि अभी तक इसकी पूरी रेंज की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। कंपनी की इस नई एसयूवी में आपको तीन वेरिएंट्स क्रमशः यू, प्लस और मैक्स देखने को मिल जाएंगे। वहीं इसमें 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन भी दिया गया है। बाजार में अब इसका मुकाबला किआ सेल्टोस (Kia Seltos), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) से होगा।
कंपनी ने Citroen C3 Aircross एसयूवी की बूकिंग को शुरू कर दिया है। आप 25,000 रुपये की टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं। वहीं इसके डिलीवरी की बात करें तो कंपनी इसकी डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू कर देगी। इसकी बुकिंग ऑफलाइन कंपनी की डीलरशिप या फिर ऑनलाइन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है।
Citroen C3 Aircross के इंजन और पावरट्रेन की डिटेल्स
Citroen C3 Aircross कंपनी की आकर्षक लुक वाली एसयूवी है। जिसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 109 bhp का पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल जाता है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुछ समय बाद आपको इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है। कंपनी इसमें ARAI द्वारा प्रमाणित 18.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।
Citroen C3 Aircross के फीचर्स की डिटेल्स
कंपनी अपनी इस नई एसयूवी में कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध करा रही है। जिसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, दो ट्वीटर के साथ चार स्पीकर, रूफ पर लगे रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, टायर प्रेशर मॉनिटर, कीलेस एंट्री, वॉशर के साथ रियर वाइपर, रियर डिफॉगर और मैनुअल आईआरवीएम जैसे फीचर्स शामिल हैं।