नई दिल्ली. फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोन जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है. यह कंपनी की C5 Aircross और C3 Aircross के बाद तीसरी एसयूवी हो सकती है. रिपोर्ट में सामने आया है कि इस एसयूवी को भारत में सिट्रोन बसाल्ट (Citroen Basalt) के नाम से इस साल जून में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल कंपनी भारत में इसकी टेस्टिंग कर रही है और इसी दौरान इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि सिट्रोन बसाल्ट एक कूपे डिजाइन की एसयूवी होगी. इसमें सामने एक सेडान जैसा लंबा बोनट है जबकि पीछे रूफ स्लोपिंग डिजाइन में है जो बूट से जाकर मिल जाती है. इसमें बड़े साइड व्हील आर्च दिए गए हैं. इसमें ए पिलर से सी पिलर तक खिड़कियों के चारों ओर ब्लैक हाइलाइट्स, ब्लैक ORVMs, रियर में ब्लैक बंपर और रैप-अराउंड टेललाइट्स हैं. चूंकि टेस्ट मॉडल बेस वैरिएंट है इसलिए इसमें स्टील व्हील दिए गए हैं. उम्मीद है कि लॉन्च होने पर एसयूवी 15-इंच या 16-इंच अलॉय व्हील सेट के विकल्प के साथ आएगी..
70% की भारी छूट में खरीदे Samsung का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स और कीमत।
कैसा होगा डिजाइन
सिट्रोन बसाल्ट एसयूवी की स्पाई तस्वीरों से इसके डिजाइन का पता चला है. बसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट पर आधारित इस एसयूवी में आगे की तरफ प्रोजेक्टर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और डीआरएल, फॉग लैंप के साथ बॉडी-कलर बंपर और सिट्रोएन लोगो के साथ एक पतली ग्रिल दी गई है.
ये होंगे फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो बसाल्ट एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग IRVM, रेन-सेंसिंग वाइपर, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाने की संभावना है. सिट्रोएन बसाल्ट एसयूवी की सुरक्षा को भी बढ़ाएगा, जिसमें सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, ISOFIX पॉइंट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे.
सिट्रोन ने अभी तक बसाल्ट एसयूवी के पावरट्रेन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है. हालांकि, उम्मीद है कि फ्रांसीसी कार निर्माता इस एसयूवी को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस करेगी, जो C3 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ भी उपलब्ध है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है. यह इंजन 109 बीएचपी की पावर और 205 एनएम का पीक टॉर्क देने में सक्षम है.
Mahindra ने अपनी इस SUV की कीमत में की कटौती, लग्ज़री लुक के साथ जानिए इसके धांसू फीचर्स।