700Km की धांसू रेंज के साथ मार्केट में धूम मचाने आई ये नई इलेक्ट्रिक कार, शानदार फीचर्स के साथ बुकिंग हुई शुरू।

BYD Seal Electric Sedan: BYD India अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक सेडान गाड़ी Seal को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारेगी और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 700 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी? सिंगल चार्ज करने के बाद।

BYD Seal Electric Sedan: बुकिंग लेना शुरू कर दिया

भारत के अंदर कुछ ऑथराइज्ड डीलरशिप ने इस गाड़ी की बुकिंग को लेना शुरू कर दिया है। इसको 2023 ऑटो एक्सपो में पिछली साल शोकेस किया गया था, जो दिल्ली में हुआ था और यह भारत में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है।

पावरफुल इंजन के साथ Creta को टक्कर देने आई New Duster, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स।

700 किलोमीटर ड्राइविंग रेंज

यह e-Platform 3.0 आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो की काफी एफिशिएंट बैटरी पैक्स के साथ आता है। इसके अंदर 2 बैटरी पैक अवेलेबल है। 61.4 किलोवाट ऑवर और 82.5 किलोवाट ऑवर, जिससे इसमें 700 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

कीमत 55 से 60 लाख?

इसकी कीमत का ऑफीशियली खुलासा नहीं हुआ है और अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 55 से 60 लाख के बीच हो सकती है? भारत में यह गाड़ी Ioniq 5, Kia EV6 और Volvo C40 Recharge को टक्कर देगी।

एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में तहलका मचाने आई Tata की धांसू कार, अपने लुक से देगी सबको टक्कर।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment