दुनियाभर के बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कारों से धूम मचा रही बीवाईडी अगले महीने भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम बीवाईडी सील है। प्रीमियम सेगमेंट में आ रही इस इलेक्ट्रिक सेडान का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किआ ईवी6 जैसी धांसू इलेक्ट्रिक कारों से होगी और इसकी संभावित कीमत 50 लाख रुपये से करीब हो सकती है। भारत में ई6 और ऐटो 3 जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एमपीवी और एसयूवी के बाद अब बीवाईडी अपनी नई सील के जरिये प्रीमियम ईवी लवर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है।
रेंज भी ज्यादा
फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स में जितनी भी जानकारियां सामने आई हैं, उसके मुताबिक बीवाईडी सील को 61.4kWh और 82.5kWh बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज 500 किलोमीटर से लेकर 700 किलोमीटर तक हो सकती है। इंटरनैशनल मार्केट में बीवाईडी सील के ये दोनों मॉडल बिकते हैं। इनमें ब्लेड बैटरी लगी होगी, जो कि 150 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट सकती है।
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ सबकी चहेती बनीं Skoda की ये धांसू कार, जानिए कितनी है इसकी कीमत।
स्पीड में जबरदस्त
इस इलेक्ट्रिक सेडान में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे होंगे, जो कि संयुक्त रूप से 530 एचपी की मैक्सिमम पावर और 670 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेंगे। वहीं, स्पीड की बात करें तो इंटरनैशनल मार्केट में बिक रहे मॉडल की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसे महज 3.8 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकेंगे।
देखने में कमाल
लुक और फीचर्स की बात करें तो बीवाईडी सील की लंबाई 4.8 मीटर, चौड़ाई 1.87 मीटर और ऊंचाई 1.46 मीटर है। इस इलेक्ट्रिक सेडान का व्हीलबेस 2,920 एमएम का है। इसमें 400 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। वहीं, फ्रंक में 53 लीटर का स्पेस मिलेगा। इसमें कूप डिजाइन वाला ऑल ग्लास रूफ, फ्लश फीटिंग डोर हैंडल्स, बूमेरंग शेप के 4 एलईडी डीआरएल्स, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन, चौड़ी एलईडी बार समेत काफी सारी बाहरी खूबियां हैं। वहीं, सील में शानदार इंटीरियर, बड़ी सी स्क्रीन और सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।
Hyundai जल्द ही मार्केट में लॉन्च करेगा अपनी CNG कार, जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।