अगर आपके पास है 6 लाख तक का बजट तो खरीद लाइए यह प्रीमियम कार, जो लुक और फीचर्स में महंगी SUV से बेहतर।

लेकिन अब समय बदल गया है. कार कंपनियों ने हैचबैक और एसयूवी की कीमत की खाई को कम करने के लिए बाजार में कुछ ऐसी गाड़ियों उतार दी हैं जो आपको एक हैचबैक की कीमत पर ही मिल जाएंगी. अगर आपका बजट 7 लाख रुपये है तो आप इनमें से कोई भी एसयूवी आसानी से खरीद सकते हैं.

Tata Punch: टाटा पंच इस लिस्ट में पहली एसयूवी है जिसे आप 7 लाख रुपये के अंदर खरीद सकते हैं. पंच की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है. यह एसयूवी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. कंपनी इसे पेट्रोल और सीएनजी इंजन में पेश करती है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 20.09 kmpl और सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26.99km/kg है.

565km की तगड़ी रेंज के साथ लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक SUV, जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से जीत रही ग्राहकों का दिल।

Hyundai Exter: इस लिस्ट में अगली कार हुंडई एक्सटर है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. हुंडई एक्सटर में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह कार भी सीएनजी वर्जन में आती है. इसका पेट्रोल इंजन 81 बीएचपी की पॉवर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

Nissan Magnite: सस्ती कीमत में एसयूवी ढूंढने वालों के लिए निसान मैग्नाइट भी एक अच्छा ऑप्शन है. इसकी शुरूआती कीमत भी 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसका इंजन 999cc का पेट्रोल इंजन मिलता है. इससे आप 19.34 किमी/लीटर तक का माइलेज ले सकते हैं. सेफ्टी के मामले में ये GNCAP 4 स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है.

Renault Kiger: इस लिस्ट में अगली किफायती कार रेनो काइगर है. इसे खरीदने के लिए आपको 6.50 लाख रुपये खर्च करने होंगे. यह कार की एक्स-शोरूम कीमत है. इस कार में 999cc का पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 19.57 किलोमीटर/लीटर तक का माइलेज देता है. GNCAP में इसे 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है.

7000 रुपये तक की बचत में खरीदें OnePlus का ये तगडा स्मार्टफोन, 50 मेगापिक्सल कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ देखे फीचर्स।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment