इन दिनों ज़िम्बाब्वे में विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं और इसी बीच यहां हरारे स्पोर्ट्स क्लब में बड़ी घटना देखने को मिली। स्टेडियम में भीषण आग लग गई, नतीजा यह हुआ कि स्टेडियम का एक स्टैंड आग की चपेट में आने की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो गया। यहां सबसे अच्छी बात यह रही कि उस दौरान स्टेडियम में कोई भी मैच नहीं खेला जा रहा था। दरअसल, यह घटना मैच ख़त्म होने के 6 घंटे बाद हुई।
कब हुई घटना?
ज़िम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में यह हादसा मंगलवार देर रात को हुआ। इस हादसे से 6 घंटे पहले इस मैदान पर ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था। स्टेडियम में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौक़े पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया।
इस दौरान स्टेडियम में कोई मैच नहीं खेला जा रहा था जिसके कारण स्टेडियम के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। अब तक आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है, फिलहाल इसपर जांच चल रही है। इस घटना के बाद ICC ने ज़िम्बाब्वे क्रिकेट अधिकारियों के साथ मिलकर स्टेडियम पहुंचकर पहुंचने के बाद स्थिति का जायज़ा लिया। स्थिति को सामान्य देखते हुए ICC ने शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया है।
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट अधिकारियों के मुताबिक़, आग स्टेडियम के दक्षिण-पश्चिम स्टैंड में लगी थी। आपको बता दें कि क्वालीफायर्स मुकाबलों में टॉप 2 पर रहने वाली टीमें ही इस साल भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 में शामिल होंगी। क्वालीफायर मुकाबलों की मेज़बानी करने वाले ज़िम्बाब्वे की टीम का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। ज़िम्बाब्वे ने टूर्नामेंट में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों को अपने नाम किया है।