इस शानदार फोन ने मार्केट में आते ही मचाई तहलका, 16GB RAM के साथ फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स सबकुछ हुआ लीक।

Asus Zenfone 11: आसुस ने पिछले कुछ सालों में बहुत सारे अच्छे स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. आसुस के स्मार्टफोन काफी पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आते हैं. फोन में एक साथ बहुत सारे हेवी वर्क करने वाले ज्यादातर यूजर्स को आसुस के फोन पसंद आते हैं. अब कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Asus Zenfone 11 है.

इस फोन को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है. आपको बता दें कि जब से कंपनी ने इस बात का ऐलान किया था कि वो ज़ेनफोन सीरीज को बंद नहीं करेंगे तब से यह (Asus Zenfone 11) कंपनी का पहला स्मार्टफोन है.

बंपर ऑफर में इतने रुपए सस्ती हुई Hyundai Creta, 1 लाख के डाउन पेमेंट के साथ खरीदे कम EMI में।

गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया फोन

गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किए जाने की वजह से इस फोन की कई खास स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है. आपको बता दें कि आसुस के इस नए फोन को सबसे पहले फॉल्क्स ने 91मोबाइल्स पर स्पॉट किया था. इस लिस्टिंग में आसुस ज़ेनफोन 11 का मॉडल नंबर AI2401_D के साथ स्पॉट किया गया था.आइए हम आपको इस फोन की स्पेसिफिकशन्स के बारे में बताते हैं.

पॉवरफुल प्रोसेसर से लैस होगा फोन

इस फोन स्क्रीन में सेंटर्ड पंच होल कटआउट होगा. फोन के बैजल्स काफी पतले होंगे. फोन के राइड साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और पॉवर बटन होंगे. इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm SM8650 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो Snapdragon 8 Gen 3 का लेटेस्ट प्रोसेसर है. इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 830 GPU का इस्तेमाल किया जाएगा.

बेहतरीन फीचर्स में लॉन्च हुआ Lava का लेटेस्ट स्मार्टफोन, 6000 से भी कम कीमत में खरीद लाइए।

मिलेगा एंड्रॉयड 14 और 16GB रैम

इसके अलावा Zenfone 11 फुल एचडी प्लस वाला AMOLED डिस्प्ले होने वाली है. लिस्टिंग में स्पॉट किए गए फोन में Android 14 पर बेस्ड ओएस 16GB RAM का मौजूद था. इसका मतलब है कि आसुस अपने इस फोन का टॉप वेरिएंट 16GB रैम के साथ लॉन्च कर सकती है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment