आधी से भी तेज रफ्तार है इस इलेक्ट्रिक कार की, मिलेंगे कहीं धांसू फीचर्स वो भी सिर्फ 4 लाख में।

नई दिल्ली. इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट अब केवल बजट कारों का ही बन कर नहीं रह गया है. यहां पर लोग अब सुपर लग्जरी और स्पोर्ट्स कारों को भी अपने गैराज की शान बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. इसी को देखते हुए विदेशी कंपनियां अब अपनी शानदार कारों को इंडिया में लॉन्च करने से परहेज नहीं कर रही हैं. हाल ही में एक ऐसी कार इंडिया में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 4.59 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है. इस कार की खासियत इसकी स्पीड, इसका पावरफुल इंजन और शानदार लुक्स हैं. इसका सीधा मुकाबला बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और फरारी रोमा जैसी कारों से है.

हम यहां पर बात कर रहे हैं ऐस्टन मार्टिन डीबी 12 (Aston Martin DB12) की. कार में मर्सिडीज एएमजी से सोर्स किया हुआ इंजन दिया गया है जो जबर्दस्त पावरफुल है. इसी के साथ कार को मस्कुलर लुक दिया गया है जो इसे और भी खास बनाता है.

अगर आपका बजट 7 हज़ार से कम है तो Motorola का यह स्मार्टफोन बेस्ट है, 8GB RAM के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स।

रफ्तार ऐसी जैसे आई हो आंधी

डीबी 12 में कंपनी ने 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी 8 इंजन दिया है. ये इंजन 671 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार में आपको 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. ये केवल 3.5 सेकेंड में 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसमें आपको जीटी, स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स प्लस के तौर पर तीन ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं जो इसकी परफॉर्मेंस को और भी बढ़ा देते हैं.

21 इंच के अलॉय

कार को पूरी तरह से रोड प्रेजेंस देने के लिए बनाया गया है. इसका फ्रंट ग्रिल बड़ा दिया गया है जो इसको मस्कुलर लुक देता है. इसी के साथ 21 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. कार में आपको 400 एमएम का फ्रंट डिस्क और 360 एमएम का रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. इसका सस्पेंशन सेटअप अडैप्टिव डैम्पर्स, स्टिफर एंटी-रोल बार्स और इलेक्ट्रॉनिक रियर डिफरेंशियल के साथ है.

पल्‍श इंटीरियर

कार में 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसी के साथ लैदर अपहॉल्‍स्ट्री, हीटेड और वेंटीलेटेड सीट्स, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे कई प्रीमियम फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे. डीबी 11 के मुकाबले इस कार में कंपनी ने कई बड़े बदलाव कॉस्मैटिक, डिजाइन और इंजन के कर दिए हैं.

Tata की ये कार दे रही Maruti को कांटे की टक्कर, माइलेज और सेफ्टी में भी है नम्बर वन।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment