Ampere के अपकमिंग Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर ने फिलहाल कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर पूरा कर लिया है. कंपनी इस यात्रा के बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल से नियमित अपडेट जारी करती रही थी है.
स्कूटर ने 10,000 किमी से ज्यादा की दूरी तय की और इस दौरान उसने 115 से ज्यादा कस्बों और शहरों को कवर किया है. Ampere ने 16 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सलाल बांध से यात्रा शुरू की थी, जो आज तमिलनाडु के कन्याकुमारी में समाप्त हो गई है.
K2K एडिशन ई-स्कूटर खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसे कंपनी की वेबसाइट पर 499 रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुक किया जा सकता है.
Nexus कंपनी की लाइन-अप में Primus से ऊपर होगा. इसमें बड़े डिजिटल डिस्प्ले, फ्लश-माउंटेड पिलियन फुट पेग्स, ऑल-एलईडी लाइटिंग और यहां तक कि फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. Ampere का दावा है कि इस ई-स्कूटर में कोई नट या बोल्ट नहीं दिखाई देगा.
इस बीच स्कूटर की कीमत को लेकर अभी कन्फ्यूजन और बढ़ गई है. क्योंकि FAME सब्सिडी इस महीने के अंत में समाप्त हो रही है और इसकी जगह एक नई योजना ले रही है, तो ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Ampere Nexus अपने लॉन्च के बाद मार्केट में कौन-सी स्लैब में जगह बनाएगा.