बाजार में एक से बढ़ कर एक कार मौजूद है पर आपको बता दे की बाजार में एक ऐसी भी कार मौजूद है जो काफी कम खर्च में मेंटेन की जा सकती है और ये लंबे समय तक आपका साथ भी निभाएगी. वहीं ये कोई आज या कल लॉन्च हुई कार नहीं है. ये कई बरसों से देश में मौजूद है और टॉप सेलिंग कारों में बनी हुई है. यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (Alto K10) की. अपने माइलेज और कम मेंटेनेंस के चलते ऑल्टो K10 शहरी ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी लोगों की पहली पसंद है. खासकर छोटे परिवारों के लिए ऑल्टो K10 किसी वरदान से कम नहीं है. कई सालों से बाजार पर राज कर रही ऑल्टो के 10 को कंपनी ने समय समय पर अपडेट भी किया है. साथ ही इसके इंजन में भी काफी बदलाव कर दिए गए हैं. आइये आपको बताते हैं कार का माइलेज कितना है और कितने रुपये खर्च कर आप इसे आसानी से मेंटेन कर सकते हैं.
Alto K10 की डाउन पेमेंट और EMI प्लान
आप इस कार को आसान किश्तों में घर ला सकते हैं. बेस मॉडल की ऑनरोड कीमत 3.99 लाख है. अगर आप 30 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर इस कार को खरीदते हैं. सात साल के लिए इस गाड़ी पर 9.8 फीसदी ब्याज की दर से आपको हर माह करीब 8,709 रुपये का किश्त देना होगा. यानी इतने पैसे में आप एक बेहतरीन कार के मालिक बन जाएंगे. साथ ही मारुति कंपनी अपनी किफायती मेंटेनेंस के लिए जानी जाती है. परिवार संग आप खूब मजे से इस गाड़ी लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. बाते छह माह के आंकड़ें देखें तो हर इस कार की औसत बिक्री करीब चार हजार यूनिट्स की है. हालांकि हम इसके राशि में परिवर्तन होता है इसकी पुस्टि नहीं करते है.
Alto K10 की कीमत भी है काफी कम
कीमत का देखा जाये तो यदि आप ऑल्टो के 10 लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना होगा. इसका बेस वेरिएंट करीब 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आपको मिल जाएगा, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
Alto K10 के मेंटेनेंस को ऐसे समझे
आपको बता दे की जानकारी रिपोर्ट के मुताबिक ऑल्टो K10 एक कम मेंटेनेंस की कार है. एक अनुमान के अनुसार ऑल्टो की सर्विस पर सालाना 6 से 8 हजार रुपये का खर्च आता है. इसका सीधा मतलब ये है कि यदि आप ऑल्टो K10 खरीदते हैं तो मेंटेनेंस के मद में आपके 500 से 600 रुपये महीने का खर्च होगा. अन्य कारों की तुलना में इस खर्च को देखा जाए तो ये काफी कम है. वहीं यदि किसी मिड साइज मोटरसाइकिल से भी इसको कंपेयर किया जाए तो भी ये कम ही निकलेगा.
Alto K10 में मिलता है दमदार इंजन
इंजन की बात करे तो ऑल्टो के 10 को कंपनी सीएनजी वेरिएंट में भी ऑफर करती है. इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें कंपनी 1.0 लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन 65 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार कंपी मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर की जाती है. वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट करीब 55 बीएचपी की पावर जनरेट करता है.
Alto K10 का इतना तगड़ा है माइलेज और और दिन का खर्च
माइलेज का माने तो ऑल्टो K10 की सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज है. रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल पर ऑल्टो करीब 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. बात की जाए सीएनजी की तो ऑल्टो का माइलेज 36 किलोमीटर प्रति किलो तक भी रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि नॉर्मल रनिंग कंडीशंस में भी ऑल्टो का माइलेज आपको सीएनजी पर 30 से 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का मिलेगा. अब ऐसे में यदि आप ऑल्टो सीएनजी खरीदते हैं और आपकी दिन की रनिंग 60 किलोमीटर की है तो आपको 2 किलो तक सीएनजी की जरूरत पड़ सकती है. सीएनजी की दिल्ली में कीमत करीब 74 रुपये है. ऐसे में आपका दिन का खर्च करीब 150 रुपये आएगा. महीने भर के खर्च की बात की जाए तो ये 4500 रुपये बैठेगा.