Best Adventure Bike: ऑन रोड और ऑफ रोड परफॉर्मेंस के लिए एडवेंचर बाइक को भारतीय टू व्हीलर मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट की बाइक्स का इस्तेमाल लोग लंबी दूरी की यात्रा या फिर पहाड़ों पर ड्राइव करने के लिए करते हैं। आपको बता दें कि एडवेंचर बाइक में कंपनी नॉर्मल बाइक की तुलना में बेहतर और पॉवरफुल इंजन ऑफर करती है।
जो इसे उन जगहों पर ले जाने में सक्षम बनाती है जहाँ साधारण बाइक को हम नहीं ले जा सकते हैं। आप भी अगर लांग ड्राइव और पहाड़ों पर यात्रा करने के शौकीन हैं और इसके लिए एक नई बाइक की खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। तो आप यहाँ पर ऐसी तीन पॉपुलर बाइक के बारे में जान सकते हैं।
Hero Xpulse 200 4V Bike की डिटेल्स
हीरो एक्सपल्स 200 (Hero Xpulse 200 4V) भारतीय टू व्हीलर मार्केट के एडवेंचर बाइक सेगमेंट की एक दमदार बाइक है। इस बाइक को बाजार में 1.38 लाख रूपये की शुरुआती कीमत पर कंपनी ने पेश किया है। इसमें आपको ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जी 18.9 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 17.35 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को बेहतर स्पीड मैनेजमेंट के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Yezdi Adventure Bike की डिटेल्स
येज्दी एडवेंचर (Yezdi Adventure) भारतीय टू व्हीलर मार्केट के एडवेंचर बाइक सेगमेंट की एक दमदार बाइक है। इस बाइक को बाजार में 2.13 लाख रूपये की शुरुआती कीमत पर कंपनी ने पेश किया है। इसमें आपको लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC तकनीक पर आधारित 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जो 24 bhp की पावर और 32 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इसके इंजन को बेहतर स्पीड मैनेजमेंट के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Royal Enfield Himalayan Bike की डिटेल्स
Royal Enfield Himalayan भारतीय टू व्हीलर मार्केट के एडवेंचर बाइक सेगमेंट की एक दमदार बाइक है। इस बाइक को बाजार में 2.16 लाख रूपये की शुरुआती कीमत पर कंपनी ने पेश किया है। इसमें आपको एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जो 24 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 32 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसके इंजन को बेहतर स्पीड मैनेजमेंट के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।