नई दिल्ली: Motorola G34 Launch: नए साल की शुरू होते ही नए फोन्स की एक लंबी लाइन लगी हुई है। आए दिन कोई न कोई फोन ज़रूर लॉन्च हो रहे है। जो लोग इस नए साल में नया हैंडसेट लेने की सोच रहे हैं तो आपको कई ऑप्शंस देखने को मिल रहे हैं। इस बीच एक और फोन मार्केट में एंट्री लेने को तैयार है। दरअसल हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं उसका नाम Motorola g34 हैं। जो आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होने की तैयारी में हैं। जिसे खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
जानें इसके फीचर्स और स्पेक्स
लॉन्चिंग से पहले इस फोन के लिए एक अलग से माइक्रोसाइट बना दी गई है, जहां इसके कई फीचर्स का खुलासा किया गया है। इस फोन को #FastNWow के साथ टीज़ किया गया है और कहा गया कि ये इस सेगमेंट का सबसे पहला तेज 5G फोन होगा जो स्नैपड्रैगन 695 के साथ आएगा।
इसमें आपको प्रीमियम वेगन लेदर होने की भी बात सामने आई है। वहीं ये फोन अल्ट्रा प्रीमियम डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 50 मेगापिक्सल का दमदार क्वाड पिक्सल कैमरा दिया जाएगा।
इस फोन के लॉन्चिंग से पहले इसके डिस्प्ले की भी जानकारी सामने आ गई है, जो 6.5 इंच का डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी साथ आएगा। इसके साथ ही इस फोन में डॉल्बी अटमॉस स्टीरियो का स्पीकर भी दिया जाएगा। इसके अलावा पावर के लिए इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो टर्बो पावर चार्जिंग टेक्निक के साथ आएगी।
मिलेगी 128जीबी की स्टोरेज
इतना ही नहीं इसके लॉन्च होने से पहले ये भी मालूम हो गया है कि ये मोबाइल 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। कैमरे की बात करें को कंपनी ने माइक्रोसाइट पर इसके कुछ कैमरा सैंपल को पेश किया हैं, जिससे मालूम हो रहा है कि फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फेसिंग कैमरा दिया जाएगा।