Maruti WagonR: देश के हैचबैक सेगमेंट में वैसे तो कई कारें मौजूद हैं। लेकिन मारुति सुजुकी की कार वैगनआर (Maruti WagonR) का एक अलग ही स्थान है। कंपनी की इस हैचबैक का डिज़ाइन कॉम्पैक्ट है और इसमें ज्यादा केबिन और बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी की ये हैचबैक आधुनिक फीचर्स के साथ ही ज्यादा माइलेज के साथ आती है।
कंपनी की इस हैचबैक में 1197 सीसी का इंजन लगा हुआ है। जो 6000 आरपीएम पर 88.50bhp का अधिकतम पावर और 4400 आरपीएम पर 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इस 5-सीटर कैपेसिटी वाली कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है और 341 लीटर का बूट स्पेस उपलब्ध कराया गया है। इसके माइलेज की बात करें तो इसमें 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज कंपनी ऑफर करती है।
अगर आप मार्केट जाकर इस कार को खरीदेंगे। तो आपको लगभग 5.54 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। लेकिन अगर आप इतने रुपये एक बार में नहीं खर्च करना चाहते हैं। तो आप इसके पुराने मॉडल को चेक कर सकते हैं। जिसे पुरानी गाड़ियों का व्यपार करने वाली वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
2011 मॉडल मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) की बिक्री Carwale वेबसाइट पर की जा रही है। गाज़ियाबाद में मौजूद यह पेट्रोल इंजन कार है और काफी बेहतर कंडीशन में है। इसे अबतक 69,890 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया है। इस कार के लिए यहाँ पर 1.99 लाख रुपये मांगी गई है।
मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के 2012 मॉडल को Carwale वेबसाइट पर सेल किया जा रहा है। यह कार दिल्ली में है और पेट्रोल इंजन के साथ आती है। अबतक इस कार को इसके ओनर ने 67,164 किलोमीटर तक चलाया है और काफी अच्छी तरह से मेन्टेन किया है। अगर आप चाहें तो इस कार को 2.04 लाख रुपये में यहाँ से खरीद सकते हैं।