नई दिल्ली: Honor X50 GT: चाइनीज टेक कंपनी ऑनर ने पिछली साल भारत में अपना तगड़ा कमबैक कर एक से एक स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है। इस बीच कंपनी मिड रेंज बजट में अपना एक पावरफुल फोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का नाम Honor X50 GT हैं। हालांकि इससे पहले कंपनी अपना X50 को लॉन्च कर चुकी है। लेकिन इस नए स्मार्टफोन में 5800 एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ 108MP कैमरे में उपलब्ध हैं।
Honor X50 GT के क्या हैं स्पेक्स
– इस स्मार्टफोन में कंपनी आपको 6.78 इंच की 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है।
– जो 120hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट में आता है।
– इसमें आपको 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस साथ दी गई है।
– प्रोसेसर के लिए इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SOC का प्रोसेसर मिलता है।
– फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमें 108MP का सैमसंग HM6 सेंसर मिलता है। वहीं फोन के फ्रंट में ग्राहकों को 8MP का कैमरा दिया गया है।
– सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले का फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
– इस फोन में आपको 5800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 35 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।
Honor X50 GT के जानें कितने होंगे प्राइस
इसके प्राइस की बात की जाएं तो इस फोन को कंपनी ने चीन में 4 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जो 12GB/256GB, 16GB/256GB,16GB/512GB और 16GB/1TB को शामिल किया है। इनकी कीमतें क्रमश: 2,199 युआन (लगभग 26,165 रुपये), 2,399 युआन को (लगभग 28,550 रुपये), 2,599 युआन (लगभग 30,930 रुपये) और 2,899 युआन (लगभग 34,500 रुपये ) में उपलब्ध है।
वहीं भारत में रेडमी और वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किए हैं। वहीं कल यानी 9 जनवरी को मोटोरोला अपना सस्ता 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। इसके बाद पोको और सैमसंग अपने प्रीमियम फोन के सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करेगी। इन फोन्स के लिए आपको थोड़े वक्त तक का इंतजार करना होगा।