Maruti Baleno: मारुति सुजुकी की कारों को भारतीय वाहन बाजार में काफी पसंद किया जाता है। हर महीनें कंपनी की कोई न कोई कार सेल के मामले में टॉप पर रहती ही है। अगर बात प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की करें, तो इस सेगमेंट में कंपनी की कार मारुति बलेनो (Maruti Baleno) काफी पॉपुलर है। इसका लुक स्पोर्टी है और कंपनी ने इसमें कई आधुनिक फीचर्स को उपलब्ध कराया है।
इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1197 सीसी का चार सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 6000 आरपीएम पर 88.50bhp का अधिकतम पावर और 4400 आरपीएम पर 113Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है और कंपनी इसमें 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है।
कंपनी ने बाजार में अपनी इस कार को 6.61 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है। हालांकि इसे इससे कम कीमत पर भी खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इस कार के कुछ पुराने मॉडल की बिक्री ऑनलाइन सेकेंड हैंड गाड़ियों की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर हो रही है। इस रिपोर्ट में आप इसके बारे में पूरी बाते जानेंगे।
Carwale वेबसाइट पर मारुति बलेनो (Maruti Baleno) के 2015 मॉडल की बिक्री हो रही है। यह कार डीजल इंजन के साथ आती है और काफी अच्छी कंडीशन में है। दिल्ली में मौजूद यह कार 94,000 किलोमीटर तक चली है और बिक्री के लिए यहाँ पर 3.5 लाख रुपये में उपलब्ध है। फाइनेंस प्लान के तहत इसे 6,299 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
मारुति बलेनो (Maruti Baleno) के 2017 मॉडल की सेल Carwale वेबसाइट पर हो रही है। इस कार में डीजल इंजन लगा है और इसे 1,00,000 किलोमीटर तक चलाया गया है। दिल्ली में मौजूद यह कार आपको 3.5 लाख रुपये में मिल जाएगी। इसे फाइनेंस प्लान के तहत 6,299 रुपये की मंथली ईएमआई पर आप अपना बना सकते हैं।