Maruti Alto K10 को अपना बनाना हुआ बेहद आसान अब पेश होने जा रही नए EMI प्लांस के साथ फीचर्स के आगे घुटने टेक देगी Ertiga. मारुती सुजुकी एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी किफायती कीमत व् बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। मारुती सुजुकी आल्टो K10 एक लोकप्रिय हैचबैक कार है, जो की भारत के अंदर पहेली बार 2012 में लाइ गई थी। यह कार असल में मारुती 800 की ही सक्सेसर है। इस कार को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की यह प्रैक्टिकल और अफोर्डेबल है शहर में चलाने के लिए।
Maruti Suzuki Alto K10 attractive design
आल्टो K10 एक यूथफुल और कंटेम्पररी डिज़ाइन वाली कार है। इस कार में आपको नया फ्रंट और रियर बम्पर देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको सिंगल पीस ग्रिल दी गई है। इस कार में आपको स्वेप्टबैक हलोजन हेडलैंप, काले स्टील के पहिये और सिल्वर व्हील कवर जैसे कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। मारुती सुजुकी आल्टो k10 में आपको रियर में, स्क्वायर टेल लाइट, इंटीग्रेटेड सपोलिएर और फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जाते है। यह कार भारत के अंदर छे आकर्षक रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है।
Maruti Suzuki Alto K10 Modern Interior And Features
आल्टो K10 एक स्पेसियस और आरामदायक कार है। इस कार में आपको काले रंग की थीम और सिल्वर रंग के एक्सेंट का इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको सात इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा इस कार में आपको तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सर्कुलर AC वेंट, आल फोर पावर विंडो, कप होल्डर सेंटर कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल आतियादी देखने को मिल जाते है।
Maruti Suzuki Alto K10 strong performance
मारुती सुजुकी की आल्टो K10 एक पावरफुल कार है। इस कार में आपको 1 लीटर का तीन किसलिन्दर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 66 bhp की पावर और 90 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको पांच स्पीड का मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको AGS टेक्नोलॉजी दी गई है, जो की इस कार में सफर को पहले से भी ज्यादा स्मूथ और एफ्फिसिएंट बना देती है। इस कार के अंदर आपको जिप्पी परफॉरमेंस और सुपीरियर फ्यूल इकॉनमी देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर आपको एक CNG वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है, जहा पे आपको 56 bhp की पावर और 78 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।