मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन है और कई नये आ भी रहे है जानकारी के मुताबिक नोकिया अपनी जोरदार वापसी की तैयारी में है, बता दे कंपनी अपना Nokia Magic Max स्मार्टफोन मार्केट में लाने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है तो हम इसकी पुस्टि नहीं करते है. जो की iPhone के जैसा मिलता जुलता हो सकता है. इस लिए यह कहा जा रहा है की यह आईफोन का खात्मा कर देंगा आते ही. तो आइये जानते है इसके बारे में..
Nokia Magic Max Smartphone के स्पेसिफिकेशन
Nokia Magic Max में दिए जाने वाले शानदार स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Nokia Magic Max मोबाइल में आपको 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ में 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है और वही प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 जेन 2 SoC का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, Nokia मोबाइल में आपको स्टोरेज से लेकर कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है क्योकि इसमें उम्मीद लगायी जा रही है 12GB तक रैम और वही इसकी इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो 256GB और 512GB की दो ऑप्शन दिए जा सकते है.
Nokia Magic Max Smartphone का कैमरा
Nokia Magic Max Smartphone की कैमरा क्वालिटी के बारे में बताया जाये तो Nokia Magic Max मोबाइल में आपको 144 megapixel का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही 64 megapixel का अल्ट्रावाइड लेंस कैमरा देखने को मिलेगा। और साथ ही 48 megapixel का टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे। फ्रूट में सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसमें Nokia Magic Max Smartphone में 64 megapixel का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. Nokia Magic Max मोबाइल में आपको 7950mAh की विशाल बैटरी देखने को मिल सकती है और इसे फास्ट चार्जिंग करने के लिए 180W फास्ट चार्जर भी साथ आ सकता है.
Nokia Magic Max Smartphone की अनुमानित कीमत
Nokia Magic Max Smartphone की कीमत की बात करे तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 30 हजार के आसपास हो सकती है। अगर हम बात करे इसकी लॉन्चिंग की तो इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे साल में 2024 में कभी भी पेश किया जा सकता है।