Upcoming New Maruti Swift 2024: देश के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मौजूद मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) कंपनी की सबसे आकर्षक लुक वाली कार है। इस कार को अपने बेहतर परफॉरमेंस और ज्यादा माइलेज के लिए मार्केट में पसंद किया जाता है।
अपनी इस कार की अपार सफलता को देखते हुए अब कंपनी ने इसके नए जनरेशन को बाजार में उतारने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी साल 2024 में अपनी नई मारुति स्विफ्ट (New Maruti Swift) को बाजार में लेकर आने वाली है।
इस नई कार में आपको नए डिज़ाइन के साथ ही कई अप्डेट्स फीचर्स मिलने वाले हैं वहीं कंपनी अपनी इस कार में आकर्षक इंटीरियर के साथ ही बेहतर परफॉरमेंस ऑफर करने वाली है। कंपनी की ये नई कार हनीकॉम्ब मैश पैटर्न वाली ग्रिल और आकर्षक क्रोम स्ट्रिप के साथ आएगी। इसके इंजन को भी कंपनी अपडेट करने वाली है। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस आने वाली नई कार के बारे में डिटेल से बताएंगे।
New Maruti Swift 2024 के अपडेटेड इंजन की डिटेल्स
कई रिपोर्ट्स की माने तो नई मारुति स्विफ्ट 2024 (New Maruti Swift 2024) में आपको K Series Dual jet वाला 1197cc का पॉवरफुल इंजन मिलेगा। जिसकी क्षमता 88.50bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की होगी।
इस स्पोर्टी लुक वाली कार में आपको काफी तेज रफ्तार मिलेगा। वहीं कंपनी इसमें 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज उपलब्ध कराएगी। यह कंपनी की एक 5-सीटर कार होगी। जिसका परफॉरमेंस काफी बेहतर होगा।
उम्मीद की जा रही है कि यह कार 37 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आएगी। वहीं इसमें आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रियर सीट हेडरेस्ट, अडजस्टेबल हेडरेस्ट, क्रूज कंट्रोल, पावर विंडोस फ्रंट, पावर विंडोस रियर, टैकोमीटर,
आउटसाइड टेम्परेचर डिस्प्ले, पावर बूट, एयर कंडीशनर, हीटर, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, क्रोम पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसकी कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन अभी बाजार में मौजूद स्विफ्ट से नई वाली स्विफ्ट मंहगी हो सकती है।