Maruti Wagon R : मारुति सुजुकी ने बैगनार हैचबैक का नया संस्करण भी लॉन्च किया है।मारुति सुजुकी ने वैगनर के इस वर्जन में दमदार इंजन,लुक्स और स्मार्ट फीचर्स और माइलेज समेत अन्य बातों का खास ख्याल रखा है।ताकि लोग देखते ही खरीदने के लिए दोड़ पड़े।
फीचर्स
Maruti Wagon R में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी,4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे दमदार फीचर्स मिलेगे ।
सेफ्टी फीचर्स
Maruti Wagon R में स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर,ईबीडी के साथ एबीएस,की-लेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग,स्पीड अलर्ट,आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम,डुअल एयरबैग,रियर पार्किंग सेंसर,सीटबेल्ट रिमाइंडर,ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स,फ्रंट फॉग लैंप,ब्लैक-आउट बी-पिलर,स्टीयरिंग व्हील पर नियंत्रण,रियर वाइपर,वॉशर जैसे दमदार सेफ्टी फीचर्स मिलेगे।
इंजन
Maruti Wagon R 1.0-लीटर के सीरीज डुअल-जेट डुअल वीवीटी इंजन और 1.2-लीटर इंजन द्वारा संचालित है।इसका 1.0L इंजन 67 BHP की अधिकतम पावर और 89Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करेगा जबकि 1.2 लिटर पेट्रोल इंजन 90 BHP की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।सीएनजी मोड पर इंजन 57 BHP की अधिकतम पावर जेनरेट करेगा।
माइलेज
इसके पेट्रोल Variant में वीएक्सआई एएमटी ट्रिम में 1.0-लीटर इंजन 25.19 KMPL का माइलेज देगा,जबकि इसका सीएनजी संस्करण 34.05 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देगा।
कीमत
मारुति सुजुकी ने वैगनआर हैचबैक के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत 5.39 लाख रुपये से 7.10 लाख रुपये तक रखी है।