Motorola Edge 40 Smartphone: वैसे तो मार्किट में कई तरह के मॉडल्स उपलभ्द हे लेकिन मोटोरोना ने मार्केट में धूम मचा रखी हे, बता दे की Motorola ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 40 को लॉन्च कर दिया है। यह मिड रेंज की कीमत में आने वाला फोन है। इस फोन की कीमत 30000 रुपये से कम है। बता दें कि इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर और बहुत से खास फीचर्स हैं।
आपको बता दे की मोटोरोला को लेकर लोगो में काफी जयदा दीवानगी हे इस फोन के फीचर्स लोगो को काफी पसंद आ रहे हे इस फोन को इस महीने की शुरुआत में पहले यूरोप, मिडिल ईस्ट, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसिफिक मार्केट में लॉन्च किया गया था। ये फोन Motorola Edge30 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हुआ है
मोटोरोला Edge 40 स्मार्टफोन की कीमत
आपको बता दे की इस फोन की कीमत देश में 29,999 रुपये तय की गई है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। बता दे की लोगो ने इस फोन को काफी जायदा पसंद किया हे जिस कारन इसकी काफी ज्यादा बिक्री हो रही हे
मोटोरोला Edge 40 EMI पर ख़रीदे
यदि आप डाउन पेमेंट से इस फोन को खरीद चाहते हे तो इसके लिए EMI की सुकविधा भी हे अगर आप नो-कॉस्ट EMI का विकल्प चुनते हैं तो आप कुछ बैंक कार्ड का उपयोग 5000 रुपये प्रतिमाह की कीमत पर इसे अपना बना सकते हैं ।इसके अलावा आप 2,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।
मार्किट में इस फोन के काफी कलर्स मौजूद हे फोन को तीन कलर वेरिएंट- एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला ग्रीन में पेश किया गया है। ग्रीन और ब्लैक वेरिएंट वीगन लेदरबैक फिनिश के साथ आते हैं, जबकि ब्लू वेरिएंट में मैट एक्रेलिक रियर पैनल मिलता है।
मोटोरोला Edge 40 का कैमरा
इस फोन में आपको बेस्ट क्वीलिटी का कैमरा सेंसर मिल जायेगा इस फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट हैं, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर और मैक्रो विजन के लिए अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। इन्हें बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने पर दो LED फ्लैश इकाइयों के साथ एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल पर रखा गया है। इसके अलावा फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर डिस्प्ले भी है।
मोटोरोला Edge 40 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर चर्चा करे तो इस मोटोरोला एज 40 में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) पोलेड डिस्प्ले पैनल है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके डिस्प्ले को सैंडब्लास्टेड एल्युमिनियम बेजल्स द्वारा तैयार किया गया है और कर्व्ड 3D ग्लास एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G प्रोसेसर है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB USF 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।