मारुती सुजुकी की अपनी किफायती और माइलेज के कारन ऑटोसेक्टर में अपनी तगड़ी पैठ रखती है, इसी कड़ी में मारुती ने कुछ समय पहले अपनी लक्ज़री एसयूवी Brezza का CNG मॉडल लॉन्च कर दिया है, आपको बता दे की इस मे वही प्रीमियम लुक देखने को मिलता है और वही आपको बता दे की मारुती की यह कार अब अपनी कम्पटीटर Creta का भी बोलबाला खत्म करने में लगी है, आपको बता दे की इसमें काफी शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते है. तो आइये जानते है इसके बारे में…
Maruti Brezza CNG SUV Engine and Mileage
मारुती की इस कार के इंजन का देखे तो इसमें आपको K-सिरीज वाला 1.5L डुअल जेट और डुअल VVT इंजन मिलता है और जो 64.6kW @ 5500 rpm का पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क @ 4200 rpm हैअधिकतम जनरेट करने में सक्षम है. बता दे की यह 5- Speed मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें आपको कंपनी द्वारा CNG किट फिट मिलती है और इसके माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है की यह 25.51km/kg का शानदार माइलेज देती है.
Maruti Brezza CNG SUV Features
मारुती के इस प्रीमियम SUV के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, वायरलेस Apple CarPlay, इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस पुश स्टार्ट, Android Auto, सीएनजी ड्राइव मोड, डिजिटल और एनालॉग सीएनजी फ्यूल गेज जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है.
Maruti Brezza CNG SUV Price
कीमत का देखे तो इस लक्ज़री SUV की शुरुआती 9.14 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 12.05 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है, और कम्पनी इसे LXi S-CNG, VXi S-CNG, ZXi S-CNG और ZXi S-CNG Dual Tone वेरिएंट में लायी है, वही मारुति सुजुकी ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा, टाटा पंच से देखने को मिलता है.