Mahindra Thar 5-Door: महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी पावरफुल एसयूवी के लिए जानी जाती है और एसयूवी सेगमेंट में थार की सबसे अलग पहचान है। महिंद्रा थार 5-डोर को पहले इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी लेकिन अब यह अगले साल 2024 तक होने की पुष्टि हो गई है। लेकिन, इससे पहले महिंद्रा थार 5-डोर के नए स्पाई शॉट सामने आए हैं, जिनमें सनरूफ नजर आ रहा है। यानी नई Mahindra Thar 5-डोर में ग्राहकों को सनरूफ दिया जाएगा. गौरतलब है कि मौजूदा समय में सनरूफ एक ऐसा फीचर बन गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यह कारों की बिक्री में अहम भूमिका निभाता है।
महिंद्रा इस साल भारत में 3 डोर थार बेचती है और अब आने वाले समय में कंपनी इस एसयूवी का 5 डोर वर्जन लाने की तैयारी में है। 5-डोर Mahindra Thar को पहले भी कई बार रोड टेस्ट के दौरान स्पाई किया गया था. अब हाल ही में इसे पुणे में रोड टेस्टिंग करते देखा गया है। इस पर इसका सनरूफ नजर आ रहा है। इसमें सिंगल पैन सनरूफ मिलने वाला है। यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा लंबी और चौड़ी होगी। इसका व्हीलबेस भी लंबा होगा। यह तीन-पंक्ति सेटअप के साथ भी आ सकता है लेकिन इसके बारे में कोई स्पष्टता नहीं है।
Mahindra करने वाली है धमाका,नई Thar 5-Door में मिलेगा ऐसा फीचर की Maruti Jimny की हो जाएगी छुट्टी
हम आपको बता दे की थार 5-डोर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में मिल सकती है। इसके इंजन ऑप्शन मौजूदा मॉडल जैसे ही होंगे। इसमें दो गियरबॉक्स (ऑटोमैटिक और मैनुअल) मिलेंगे। इसमें 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी का विकल्प हो सकता है। यह 4X4 और 4X2 दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी। लुक्स के मामले में 5-डोर थार अपने 3-डोर वर्जन जैसी ही होगी लेकिन ज्यादा प्रैक्टिकल होगी।
सबके दिलो में राज करने आई ये कार ,गौरतलब है कि कंपनी की इस साल कोई नया उत्पाद लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि अभी उसके पास काफी सारे ऑर्डर लंबित हैं, जिन पर काम किया जा रहा है। इसीलिए थार 5-डोर को भी अगले साल लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा, जिसमें सनरूफ नहीं दिया जा रहा है।