itel अपने सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है इसी कड़ी में itel ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन A05s लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन काफी किफायती दाम पर उतारा गया है. यह कम्पनी का सस्ता सुन्दर टिकाऊ स्मार्टफोन है. बता दे की डिवाइस में एक 6.52-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें एचडी + रिजॉल्यूशन है. हुड के तहत, स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है. तो आइये जानते है इसके बारे में
itel A05s के शानदार स्पेसिफिकेशन
इसमें 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर, 2GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज, 6.6-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, एचडी + रिजॉल्यूशन, वॉटर-ड्रॉप शेप नॉच, स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और 270 PPI पिक्सल डेंसिटी है. बैटरी की क्षमता 4,000mAh है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं.
itel A05s का शानदार कैमरा
itel A05s में कैमरे का देखे तो इस में एक 5MP का रियर कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, डिवाइस में एक 5MP का फ्रंट कैमरा है. सुरक्षा के लिए, itel A05s में एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट है.
itel A05s की कीमत है इतनी सी
itel A05s के कीमत की बात करे तो A05s की सिंगल 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को क्रिस्टल ब्लू, ग्लोरियस ऑरेंजस मीडो ग्रीन और नेबुला ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. हालांकि यह कब तक उपलब्ध होंगा इसकी कोई जानकारी अभी कम्पनी द्वारा नहीं दी गई है.