Infinix ने भारत में अपना नया फोन Infinix Note 30 5G लॉन्च कर दिया है. कम दाम में इस फोन में कई खासियत है. यूज़र्स को इसमें 15,000 रुपये से कम दाम में 5000mAh की बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 108 मेगापिक्सल कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस फोन में एक चीज़ जो आपको सबसे खास लगेगी वह ये है कि इसमें ऑडियो के लिए आपको JBL के स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे. ऐसा कम्पनी का दावा है आइये अब इसके बारे में आपको बताते है.
Infinix Note 30 5G Design and look
Infinix Note 30 5G के लुक और डिजाइन की बात करे तो डिजाइन और लुक के ममले में इंफीनिक्स ने अच्छा काम किया है। यह रियर पर मैट-फिनिश और रिफ्लेक्टिव फ्रेम के साथ आता है। बैक पर उंगलियों के निशान आसानी से नहीं पड़ते हैं। फोन हाथ में पकड़ने में थोड़ा बड़ा लगा। हालांकि, यह वजन में भारी नहीं है। कंपनी ने फोन का फ्रेम और रियर पॉलीकार्बोनेट का है जिससे फोन बहुत भारी नहीं होता। नोट 30 5G में IP53 रेटिंग भी दी गई है जो फोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस बनाता है।
Infinix Note 30 5G JBL Tuned Stereo Speakers and Features
Infinix Note 30 5G के फीचर्स की बात करे तो फोन में 6.78 इंच की बड़ी FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्क्रीन के लिए कलर एडजस्ट करने से लेकर आई केयर फीचर भी दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 SoC चिपसेट दिया गया है। यह नाम में प्रीमियम लग सकता है लेकिन काम में यह एक बजट चिपसेट है। अच्छी बात यह है कि इस चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी दी गई है। फोन में JBL ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इसके सिम कार्ड ट्रे में 3 स्लॉट्स दिए गए हैं। दो नैनो-सिम कार्ड्स और एक माइक्रोएसडी कार्ड (2TB तक) मौजूद हैं।
Infinix Note 30 5G Camera Quality
Infinix Note 30 5G फोन में 3 रियर कैमरा दिए हैं। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फीज के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। डे लाइट में फोटोज क्लिक करेंगे तो फोटोज शार्प और अच्छी डिटेलिंग देती है
Infinix Note 30 5G Battery Setup
Infinix Note 30 5G की बैटरी की बात की जाये तो इसकी 5000mAh की बैटरी लाइफ मॉडरेट यूज के साथ पूरा दिन चल जाता है। यह तब था जब डिस्प्ले 120Hz पर सेट है । फोन लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। फोन बायपास चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
Infinix Note 30 5G Price
Infinix Note 30 5G की कीमत कीमत की बात करे तो इस फोन के भारत में दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये में आता है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 15,999 रुपये में आता है।