सड़क पर निकलते ही गाड़िया ही गाड़िया देखने को मिलती है और देश में तेजी से कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल बढ़ती जा रही है. लोग इसको परफेक्ट फैमिली कार के तौर पर देख रहे हैं. उसका सबसे बड़ा कारण इनमें मिलने वाला स्पेस और कंफर्ट है. अब इस सेगमेंट में और भी कारों ने अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है. सबसे बड़ी बात जो सामने आई है वो ये है कि एक महीने पहले ही बाजार में आई एक क्रॉसओवर कम कॉम्पैक्ट एसयूवी ने इन दोनों ही दिग्गज कारों की नाक में दम कर दिया है. हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx)की. आइये जानते है इसके बारे में.
Maruti Fronx में मिलते है बेहतरीन फीचर्स
Maruti Fronx के फीचर्स का देखे तो आपको बता दे की आपको बता दे की फ्रॉन्क्स को कंपनी ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है. कार में आपको 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, रियर पार्किंग सेंसर, रियर एसी वेंट्स और कई फीचर्स मिलेंगे जो इसके मुकाबले खड़ी दूसरी कारों में नहीं हैं.
Maruti Fronx का इंजन भी है शक्तिशाली और माइलेज भी झन्नाट
Maruti Fronx के इंजन का देखा जाये तो मारुति सुजुकी फॉन्क्स को दो इंजन ऑप्शन और 14 वेरिएंट्स में ऑफर किया जाता है. कार में 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. कार का सीएनजी वेरिएंट 1.2 लीटर इंजन के साथ ऑफर किया जाता है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 24 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएजनी पर 30 किलोमीटर प्रति किलो से भी ज्यादा एवरेज देती है. कार को कंपनी ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑफर कर रही है.
Maruti Fronx की इतनी है कीमत
Maruti Fronx के कीमत की बात करे तो बाजार में मौजूद दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी के मुकाबले ज्यादा फीचर्स होते हुए भी फ्रॉन्क्स की कीमत काफी वाजिब है. इसके बेस वेरिएंट को आप 7.47 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 13.14 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इसके सीएनजी वेरिएंट की बात की जाए तो ये 9.28 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल रहा है. और मुकाबले की बात करे तो टाटा नेक्सॉन (Nexon) और ह्युंडई क्रेटा (Creta) से देखने को मिलता है.