नई दिल्ली: ओप्पो अपने स्मार्टफोन के जरिए लोकप्रिय ब्रांड बना हुआ है। मौजूदा समय में इसके जबरदस्त स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध है। इनकी सबसे खास बात यह हैं कि इनमें कैमरा क्वॉलिटी काफी बेहतरीन मिलती है। वैसे अगर आप ओप्पो का स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल ओप्पो के बेहतरीन स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। यह स्मार्टफोन Oppo A17K है। आप डिस्काउंट ऑफर के तहत ही Oppo A17K स्मार्टफोन को कम दाम में खरीद सकेंगे। वैसे Oppo A17K स्मार्टफोन की बात करें तो तगड़े फीचर्स वाला जबरदस्त स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन रैम क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी मिल रही है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। आइए Oppo A17K पर मिलने वाले ऑफर के बारे में जानते हैं।
Oppo A17K Price and Discount Offer
Oppo A17K स्मार्टफोन का 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर 30 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इसे 8,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसपर बैंक ऑफर दिया जा रहा है। ICICI, Citibank, Kotak और Axis क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 5 फीसदी कैशबैक मिल रहा है। ICICI, Citibank, Kotak और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। ICICI और Kotak बैंक डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
Paytm Wallet से भुगतान करने पर 100 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है। Paytm UPI से पेमेंट करने पर 25 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक मिल रहा है। इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा दिया जा रहा है, जिसमें 8,400 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
Oppo A17K Specifications and Features
कंपनी ने Oppo A17K में HD+ रिजॉल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच वाला 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। इसकी वर्चुअल रैम को 4GB तक बढ़ा सकेंगे।
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा और ऑप्टिक्स के लिए 5MP का रियर कैमरा दिया है। वहीं यह स्मार्टफोन Android 12-आधारित ColorOS 12 पर काम करता है। कंपनी ने पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है।