नई दिल्ली: कार मार्केट में फिर से धमाका करने के लिए किया मोटर्स तैयार है। जी हां अबकी बार कंपनी कोई नई गाड़ी नहीं बल्कि पॉपुलर एसयूवी किआ सोनेट का फेसलिस्ट अवतार ला रही है। जिसके हाल फिलहाल के दिनों में टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी इस गाड़ी को टेस्टिंग में स्पॉट किया गया है। जिसमें होने वाले बदलाव की डिटेल्स सामने आ गई है।
खबर है कि कंपनी इस किआ सोनेट फेसलिफ्ट 2023 (Kia Sonet Facelift) में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ अपनी सॉनेट फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। कंपनी की एसयूवी कम कीमत में आने से ग्राहकों को खूब पंसद आती है, जिससे अगर आप भी इस कंपनी की गाड़ियों को पंसद करते हैं तो यहां पर किआ सोनेट फेसलिफ्ट के बारे मेें जान लें इसमें क्या अपडेट होने वाले है।
इन जबरदस्त अपडेट में आ रही किआ सोनेट फेसलिफ्ट
टेस्टिंग से सामने आई इमेज से पता चलता है कि किआ सोनेट फेसलिफ्ट में अपडेटेड ग्रिल डिज़ाइन और नए हेडलैंप सेट-अप के साथ एसयूवी को नए लुक के साथ, बदला हुआ फ्रंट एंड बनाया जा रहा है। का के फ्रंट बंपर को भी नए लुक के साथ नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स भी नए डिज़ाइन के साथ देखने को मिलेंगे।
इस नए इंटीरियर में आ रही किआ सॉनेट फेसलिफ्ट
कंपनी किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के केबिन में डुअल टोन अपहोल्स्ट्री के साथ नया इंटीरियर कलर के साथ अपडेट आएगा। वही डिज़ाइन में सेंटर कंसोल को एक अलग क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन के साथ एक नया कलेवर दिखता है। इसमें अब नए टॉगल स्विच के साथ बटन लेआउट अपडेट हो गया है।
साथ ही ऑटो मेकर कंपनी नए कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी बदलाव करेगी और यह वेन्यू फेसलिफ्ट की तरह एक एक डिजिटल यूनिट देगी।
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में ऐसा होगा दमदार पावरट्रेन
कंपनी किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के पावरट्रेन कोई अपडेट नहीं करेगी जिससे सोनेट को मौजूदा 1.2 पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजन मिलता रहेगा। खबर है कि इसके iMT क्लचलेस मैनुअल जारी रहेगा। और टर्बो पेट्रोल पैडल शिफ्टर्स के साथ DCT ऑटोमैटिक भी उपलब्ध होगा. डीजल में भी पहले की तरह iMT ग्राहकों को मिलता रहेगा।
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की कीमत और मुकाबला
नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट 2024 के शुरुआत में लॉन्च होगी। कंपनी कई अपडेट के बाद में इसकी कीमत में 30 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक बढ़ोतरी कर सकती है। इस कार के मुकाबले में नई टाटा नेक्सन और नई हुंडई वेन्यू है, जिसे हाल ही में नए मॉडल में लॉन्चिंग की गई है।