नई दिल्ली: कार मार्केट में सालों से राज कर रही मारुती सुजुकी के पोर्टफोलियो में जबरदस्त गाड़ियां शामिल है, जिसमें एक एंटी लेवल हैचबैक, सेडान, मिनी एसयूवी से लेकर एमपीवी तक गाड़ियां हैं तो वही सालों से कंपनी मारुति सुजुकी अर्टिगा ग्राहकों के दिलो पर राज कर रही है। अभी तक टाटा और हुंडई कंपनियों भी ऐसी गाड़ी नहीं बना पाईं है।
दरअसल जब भी एमपीवी कार सेगमेंट की बात आती है तो मार्केट में सबसे पहला नाम मारुति अर्टिगा का आता है। कंपनी ने इसमें नई कार में धुआंधार फीचर के साथ-साथ इसका माइलेज भी बढ़ाया है। ऐसे में लोग इसे मल्टी परपज गाड़ी को खरीद कर कमाई के लिए यूज कर सकते हैं। क्योंकि इसे लोग अक्सर टूर और ट्रेवल्स के काम के लिए घर लाते हैं, जिसमें दिया गया ज्यादा का स्पेस लॉन्ग टूर के लिए बेस्ट है। आप भी एक फैमिली कार खरीदना चाहते है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।
नई Ertiga की सिर्फ इतनी है कीमतें
Maruti Ertiga ZXI Plus मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपये
Maruti Ertiga ZXI CNG वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 11.54 लाख रुपये
Maruti Ertiga ZXI AT वेरिएंट 12.09 लाख रुपये
Maruti Ertiga ZXI Plus AT वेरिएंट खरीदने के लिए आपको 12.79 लाख रुपये
नई Ertiga में मिल गया दमदार पावर वाला इंजन
नई मारुति सुजुकी अर्टिगा (New Maruti Suzuki Ertiga 2023) में आपको 1.5-लीटर की पेट्रोल इंजन मिल रहा है, जो पहले से और भी दमदार हो गया है, जिसकी 102bhp की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। इसका CNG इंजन 87bhp की पावर और 121.5Nm के टॉर्क को जनरेट करने में सक्षम होता है, इसके साथ ही इसमें कंपनी द्वारा CNG किट मॉडल वाली कार ऑप्सन खरीदने को दे रही है, ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आता है।
वही नई मारुति सुजुकी अर्टिगा 2023 से दिल जीतने वाला माइलेज मिल रहा है। कंपनी का नई मारुति सुजुकी अर्टिगा के माइलेज के लेकर दावा है कि इसका पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 20kmpl और CNG वैरिएंट का माइलेज 26km/kg तक मिलता है। दरअसल आप को बता दें कि 7 सीटर वैरिएंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Maruti Suzuki Ertiga कार है।
नई Ertiga MPV शामिल हुई ये बेशुमार फीचर्स
कंपनी मारुती सुजुकी ने नई Ertiga MPV बेशुमार फीचर्स को शामिल किए है, जिसमें कई सारे नए स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसमें आपको 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक एसी, 4 एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, ESP और हिल होल्ड असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स एड किए है।