नई दिल्ली: देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट इतनी जोरदार तरीके से ग्रो करता जा रहा है जिससे आपको आप 500 या फिर 800 किलोमीटर तक की रेंज वाले नहीं बल्कि 1000 किलोमीटर तक से ऊपर ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने को मिलेगी। हाल ही में चीनी कंपनी शाओमा ने अपने स्मार्ट स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल को लांच कर दिया है। जिसे कंपनी ग्लोबल बाजार में जल्दी सेल करने वाली है।
दरअसल दिखने में छोटे से साइज वाली यह इलेक्ट्रिकल काफी आकर्षक लगती है जो लोग लॉन्ग रेंज वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल चाहते हैं। तो इनके लिए यह समा इलेक्ट्रिक व्हीकल खास साबित हो सकती है। आप को बता दें कि इलेक्ट्रिक कार की प्री-सेल्स इसी महीने से शुरू हो जाएगी, जिससे की FAW बेस्ट्यून शाओमा का सीधा मुकाबला वूलिंग होंगगुआंग मिनी EV से होने वाला है, क्योंकि इस सेगमेंट में ये का पहले से मौजूद है और काफी पॉपूलर भी है।
FAW बेस्ट्यून शाओमा
वही बेस्ट्यून शाओमा की कीमत 30,000 से 50,000 युआन (करीब 3.47 लाख से 5.78 लाख रुपए) के बीच रहेगी। ऐसा खबरों में बताया जा रहा है, कंपनी इस कई एशिया के मार्केट में ला रही है।
वही शाओमा ईवी की प्रोफाइल बॉक्स जैसी है, जिसमें डुअल-टोन कलर स्कीम है,कार को ज्यादा आकर्षक प्रोफाइल के लिए गोल किनारों के साथ बड़े चौकोर हेडलैंप डिजाइन किए गए हैं। यह ईवी एयरोडायनामिक व्हील का उपयोग करता है जो रेंज बढ़ाने में सहायक हो सकती हैं।
बेस्ट्यून शाओमा ईवी में ऐसा है धांसू बैटरी पैक और रेंज
कंपनी ने इस बेस्ट्यून शाओमा माइक्रो-ईवी को पावर देने वाली एकल 20 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, जिसमें इसे रियर शाफ्ट पर रखा गया है। उपयोग की गई बैटरी एक लिथियम-आयरन फॉस्फेट (LFP) यूनिट है, जो गोशन और REPT द्वारा सप्लाई कि गई है। हालाकि कंपनी ने इसके पावरट्रेन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।