नई दिल्ली: रेडमी का स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। दरअसल अमेजन पर कुछ खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिनकी वजह से रेडमी का 50MP कैमरे, 6GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन Redmi Note 11T 5G कम कीमत में मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, इसपर 6000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहे हैं। आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं।
Redmi Note 11T 5G Discount Offer
Redmi Note 11T 5G का 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 29 फीसदी डिस्काउंट के साथ बिक रहा है। वैसे इसकी असल कीमत 20,999 रुपये है। पर आप डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसपर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। HSBC कार्ड से भुगतान करने पर 250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के जरिए 14,050 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। वैसे ये डिस्काउंट लेने के लिए आपको सही कंडीशन का पुराना स्मार्टफोन बदलना होगा और कीमत पुराने मॉडल पर ही निर्भर करेगी।
Redmi Note 11T 5G Specification
Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है। फोन को डस्ट और स्पलेश रसिस्टेंट के लिए IP53 रैटिंग मिली है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दिया है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन सेंसर और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी है।