नई दिल्ली: मार्केट में सेकंड पोजीशन रखने वाली हुंडई मोटर इंडिया एक के बाद एक धमाका कर रही है। कंपनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट और बलेनो को हैचबैक सेगमेंट में कब्जे को हटाने के लिए कंपनी ने अब नई चाल चल दी है, जिससे नई हुंडई i20 एनलाइन को अपडेट कर नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। जिसमें कंपनी ने इसमें न केवल इसमें मैन्युअल और डीसी गियरबॉक्स में अपडेट किया बल्कि इसके लुक डिजाइन और कॉस्मेटिक के साथ-साथ कुछ फीचर में भी बदलाव किया है। जिससे ग्राहकों ये कार खास पंसद आने वाली है।
नई हुंडई i20 एन लाइन की इतनी है कीमत
वही कंपनी ने कीमत भी अपडेट कर दी है, जिससे i20 N Line N6 MT 9.99 लाख रुपये है। i20 N Line N8 MT 11.21 लाख रुपये है और i20 N Line N6 DCT 11.09 लाख रुपये कीमत है।
गजब के लुक में आ गई नई हुंडई i20 एन लाइन
नई एन लाइन में ऑल ब्लैक थीम के साथ रेड इंसर्ट किया गया हैं। ये आपको स्टीयरिंग, सीट्स और गियर नॉब लगाई गई है इसके साथ ही नए मॉडल के फ्रंट ग्रिल पर आपको एन की ब्रांडिंग भी देखने को मिलेगी. कार को एक नया कलर एबिस ब्लैक भी दिया गया है।कार में अब कंपनी ने 16 इंच के नए अलॉय व्हील दिए हैं।
नई हुंडई i20 एन लाइन में मिल गया ये दमदार इंजन
कंपनी ने पहले ज्यादा दमदार इंजन नई हुंडई i20 एन लाइन दिया है, जिसकेके इंजन की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया है। ये कार को 118 बीएचपी की पावर देता है. इसी के साथ 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वही हुंडई i20 एन लाइन का माइलेज 20.0 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.0 किमी/लीटर है।
हुंडई i20 एन लाइन में कंपनी ने एड किए ये शानदार फीचर्स
कंपनी नेनई एन लाइन में ऑल ब्लैक थीम के साथ रेड इंसर्ट दिए गए हैं। वही कार में फीचर्स के तौर पर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कनेक्टेड कार टेक, 7-स्पीकर बोस सिस्टम और सी-टाइप चार्जर पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।
वही देश में ग्राहक कार की सेफ्टी को लेकर जागरुक हो रहे हैं, जिससे सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल डिस्क ब्रेक और ऑटो हेडलैम्प सहित 35 फीचर्स एड किए गए है।