नई दिल्ली: New Maruti Swift. दुनिया के कई देशों में सबसे धाकड़ कंपनी मारुति सुजुकी अपना कारोबार करती है। जिससे कंपनी लगातार अपने गाड़ियों को लॉन्च करती रहती है। हाल ही में भारतीय बाजार में कंपनी ने लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज वाली और फुल फीचर्स लोडेड कार का खुलाशा कर टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया, किया इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के तो होश उड़ा दिए है। कंपनी के इस का काफी इंतजार था।
मारुति सुजुकी ने मारुति स्विफ्ट का नया अवतार लॉन्च करने के तैयारी में है। ग्राहकों को की पहली पसंद फुल फीचर लोडेड और ज्यादा के माइलेज में मारुति स्विफ्ट कार आने वाली है।
फुल लोडेड फीचर्स में आ गई नई Maruti Swift
नई Maruti Swift अब फीचर्स में फुल लोडेड हो गई है, जिसमें लो फ्यूल वार्निंग लाइट का सिस्टम मिलेगा. यही नहीं आपको इस नयी कार में एक्ससेसरी पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रियर सीट हेडरेस्ट, अडजस्टेबल हेडरेस्ट, क्रूज कंट्रोल, पावर विंडोस फ्रंट, पावर विंडोस रियर, पावर बूट, एयर कंडीशनर, हीटर, अडजस्टेबल स्टीयरिंग और आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल खूबियों जोड़ी गई है।
वही इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी वॉयस कंट्रोल और ओवर-द-एयर अपडेट (ओटीए) के साथ एक नया स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जिससे ग्राहकों संगीत सुनना पंसद आएगा।
दमदार इंजन में राज करेगी नई Maruti Swift
मारुति कंपनी Maruti Swift में कंपनी ने 1197cc का K Series Dual jet इंजन से लैस किया है, कंपनी का दावा है कि ये इंजन 4400 rpm पर 113Nm का टॉर्क और 6000 rpm पर 88.50bhp की पावर देता है। खास बात ये हैं कि कंपनी का एवरेज को लेकर दावा है कि मारुती स्विफ्ट लगभग 40 kmpl का माइलेज देगी है।
कंपनी मारुती नए कार में हैचबैक बॉडी पर 268 लीटर का बूटस्पेस दे रही है, जिसमें आप अच्छा खासा बड़े बड़े सामान रख सकते है।आपको ये 5 सीटर मिलेगा जिसमे 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
स्विफ्ट हैचबैक का इस साल के अंत तक वर्ल्ड प्रीमियर होगा, जिससे स्विफ्ट का स्पोर्टियर वेरिएंट स्विफ्ट स्पोर्ट 2024 में अपने बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च होगी। इंडियन बाजार में नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट के अगले साल की शुरुआत यानि फरवरी 2024 में आने की उम्मीद है।