नई दिल्ली:Tata Nano EV. देश में टाटा प्रॉडक्ट की एक अलग ही तरह की अहमियत रहती है क्योंकि टाटा कंपनी बड़े शान और शौकत के साथ अपने प्रॉडक्ट को मार्केट में सेल करती है।जब कारों की बात आती है। कंपनी ग्राहकों को हर जरूरत में ध्यान रखते हुए। अपने गाड़ियों को बनाती है।
टाटा मोटर्स इस समय इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में अग्रणी कंपनी है, और सेफ्टी पर भी ज्यादा ध्यान दे रही है। इस कड़ी में कंपनी की लखटकिया कार टाटा नैनो भी अब इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने वाली है। हाल फिलहाल के मीडिया रिपोर्ट में के कई डिटेल्स लीक हुए हैं।
ऐसा हो सकता है टाटा नैनो में इलेक्ट्रिक बैटरी पैक
अनुसार नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन (tata nano electric) में 17KW बैटरी पैक का इस्तेमाल हो सकता है। कंपनी अफने ईवी में जिप ट्रॉन वाला पैक लगाती है। इस इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 300km का सफर तय कर पाएगी। अकमिंग नैनो इलेक्ट्रिक कार की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 60 से 70 kmph हो सकती है।
टाटा नैनो के ईवी में फीचर्स की लंबी लिस्ट
कंपनी आधुनिक कारों की तरह नैनो ईवी (tata nano electric) में भी बेहतरीन फीचर्स देने वाली है. टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार एयरबैग, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलसकते हैं।
Tata Nano EV: कीमत
मार्केट में नैनो ईवी (tata nano electric) की टक्कर एमजी कॉमेट ईवी से होगी।कॉमेट ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस कार के इलेक्ट्रिक अवतार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। और कीमत के मामले में कयास लगाए जा रहे हैं कि 8 लाख के बजट में आ सकती है।