Toyota Innova Hycross Flex Fuel: 29 अगस्त 2022 को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक क्रांति लॉन्च हुई है। टोयोटा मोटर ने अपनी पहली वैकल्पिक ईंधन यानी कि इथेनॉल से चलने वाली कार को लांच किया है। यह टोयोटा इनोवा (Toyota Innova Hycross) एमपीवी है जिसे पूरे तरीके से एथेनॉल पर ही चलाया जा सकेगा। फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली यह भारत की पहले कार है। इसे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने लांच किया है इसके अलावा यह खुद इलेक्ट्रिक एनर्जी भी पैदा कर EV मोड पर चल सकती है।
Toyota Innova Hycross एक मात्र ऐसी एमपीवी है जो अब पूरी तरीके से एथेनॉल E100 ग्रेड पर चलेगी। इसके अलावा इसमें लिथियम आयन बैट्री पैक भी दिया गया है जो इस कर को EV मोड पर चलने में सहायता करता है। यह खुद अपने चलने योग्य बिजली पैदा कर सकती है। फिलहाल इस बात की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है। लेकिन इसे बहुत ही जल्द सड़कों पर भी उतर जाएगा।
अभी जो इनोवा हाई क्रॉस (Toyota Innova Hycross) को अनवेल किया गया है। वह हाइब्रिड कार से काफी अलग है क्योंकि इसमें लगा इंजन एथेनॉल के जरिए चलता है। वही यह सेल्फ चार्जिंग लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है, जो खुद चार्ज होने में सक्षम है। इसके जरिए ही यह EV मोड पर चल सकती है। इसमें 2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 181 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है।
इसके साथ ही यह 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी देती है जो बहुत ही अच्छी बात है। इसके अलावा यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आने वाली है। भारत में पहले 20% एथेनॉल का इस्तेमाल कर मिश्र पेट्रोल के साथ गाड़ियों को चलाने का कदम उठाया गया था लेकिन अब प्रदूषण को पूरी तरीके से मिटाने के लिए सरकार और कंपनियों ने मिलकर आगे का फैसला लिया है। भारत में बहुत ही जल्द कार्बन एमिशन को मिटा दिया जाएगा।