मारुति सुजुकी इंडियन कार बाजार में अपना बड़ा कद रखती है और यह हर सेगमेंट और आय वर्ग के लिए कार ऑफर करती है। कंपनी की मिड सेगमेंट कैटेगरी की धांसू कार है Maruti S-Presso. इसमें सीएनजी और पेट्रोल दोनों वर्जन पेश किए जाते हैं। Maruti S-Presso CNG में 32.73km/kg की माइलेज मिलती है। अपने आकर के कारन इसे कई बार बार मारुती वालो की स्कार्पिओ भी कहते है क्योकि इसका लुक उससे ही मिलता जुलता है तो आइये जानते है इसके बारे में.
Maruti S-Presso का डाइमीशन भी है कमाल का
आपको बता दे की कार में 14 इंच के टायर मिलते हैं। कार की लंबाई 3565 mm है। कार की कुल वजन 854 है। इसकी हाइट 1567 mm है। कार में 2380 mm का व्हीलबेस मिलता है, जिससे इसे कम जगह में मोड़ना आसान है और यह संकरी जगहों से आसानी से निकल जाती है।
Maruti S-Presso का पावरफुल पावरट्रेन और माइलेज
पावरट्रेन का बताये तो कार के पेट्रोल VXi(O) और VXi+(O) वेरिएंट में 25.30kmpl की माइलेज मिलती है। वहीं, CNG में 32.73km/kg का माइलेज आती है। Maruti S-Presso के 1-लीटर पेट्रोल वर्जन में 68 PS की पावर मिलती है। कार में 90 Nm का टॉर्क है। Maruti S-Presso में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। कार का टॉप वेरिएंट 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह मिडिल क्लास फैमिली की सुपर कार कहलाती है। कार में 65.71 Bhp तक की पावर मिलती है। कार का सीएनजी वर्जन काफी डिमांड में रहता है।
Maruti S-Presso के धमाकेदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें सेंट्रली-माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो गियर शिफ्ट, सी शेप के टेल लैंप्स, 14 इंच का स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs दिए गए हैं. एस-प्रेसो के सभी वैरिएंट स्टैंडर्ड तौर पर ईएसपी और हिल-होल्ड असिस्ट के साथ आते हैं.
Maruti S-Presso की कीमत
आपको बता दे की कार में लग्जरी कार की तरह 7-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। Maruti S-Presso में छह कलर टोन ऑफर किए जाते हैं। जिनकी कीमतें 4.25 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
Maruti S-Presso का मुकाबला
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को स्टारी ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे, सिल्की सिल्वर, फायर रेड, सिज़ल ऑरेंज और सॉलिड व्हाइट एक्सटीरियर शेड्स में पेश किया गया है. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में पांच लोगों के बैठने की क्षमता है. Maruti Suzuki S-Presso का मुकाबला Renault Kwid और Maruti Suzuki Celerio tata punch से है.