नई दिल्ली। सोनी दुनिया की लीडिंग इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है। आज भी सोनी के डिवाइस को ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। इलैक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के मामले में भी सोनी दुनियाभर में काफी पॉपुलर है। यदि आप सोनी के यूजर्स हैं तो मार्केट में एक नया फोन धमाल मचाने के लिए आ गया है। कंपनी ने अपने ग्रहको को खुश करते हुए एक नया फोन Xperia 5 V को मार्केट में पेश कर दिया है। स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 5,000mAh की दी गई है। तो आईये नए हैंडसेट के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
Sony Xperia 5 V specifications, features
Sony Xperia 5 V में 6.1-इंच फुल-HD+ OLED HDR डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी चिप का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का ये नया फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी यूएफएस 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
सोनी एक्सपीरिया 5 वी में फोटोग्राफी के लिए
52-मेगापिक्सल का प्राइमरी के साथ 12-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर भी दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Sony Xperia 5 V 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी 3.2 टाइप-सी शामिल किया गया है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।
Sony Xperia 5 V price, availability
Sony Xperia 5 V के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 999 (लगभग 89,700 रुपये) है। इसे ब्लैक, ब्लू और प्लैटिनम सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट की शिपिंग इस महीने के अंत में यूके सहित यूरोप में शुरू होगी। सोनी ने अभी तक इस मॉडल के भारत में लॉन्च होने की कोई जानकारी शेयर नहीं की है।