Blackview ने धमाकेदार फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया है, हालांकि इसके भारत में लॉन्च होने की अभी कोई जानकारी नहीं आई है पर उम्मीद है इसके भारतीय मार्केट में आने की इस स्मार्टफोन का नाम Blackview A200 Pro है. फोन हेलियो G99 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. इसमें 108MP का कैमरा मिलता है. फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. यह फोन एंड्रॉइड 13-आधारित DokeOS 4.0 सिस्टम पर चलता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Blackview A200 Pro के दमदार स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट के अनुसार Blackview हमेशा से ही मजबूत फोन पेश करता है. Blackview A200 Pro भी काफी मजबूत नजर आता है. फोन की प्री सेल कुछ समय के लिए ही है. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP सेंसर के अलावा, दो 2MP कैमरे भी शामिल हैं.
Blackview A200 Pro की दमदार 24 दिन चलने वाली बैटरी
आपको बता दे की Blackview A200 Pro में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,050mAh की बैटरी मिलती है. कम्पनी का दावा है की दो 4जी सिम लगाने पर बैटरी 24 दिन तक चल सकती है. बैटरी फोन को 7.5 घंटे गेमिंग/ 20 घंटे म्यूजिक प्लेबैक/ 25 घंटे कॉल टाइम तक सपोर्ट कर सकती है. फोन में 12GB/256GB रैम/स्टोरेज कॉन्फिगरेशन है. इसमें 1TB तक का माइक्रोएसडी सपोर्ट भी है.
Blackview A200 Pro की कीमत
कीमत का देखा जाये तो Blackview A200 Pro के पहले हजार ऑर्डर के लिए इसकी कीमत 199 डॉलर (करीब 16,500 रुपये) है. प्री-ऑर्डर के बाद फोन की कीमत फिर $219.99 (18,319 रुपये) हो जाएगी.