नई दिल्ली। Xiaomi ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए एक नया फोन Redmi K60 Ultra को आधिकारिक तौर मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। तो आईये जानते हैं इस हैंडसेट के बारे में सबकुछ:-
Redmi K60 Ultra: Specifications, Features
Redmi के स्मार्टफोन में 6.67-इंच (2272 x 1220 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 24GB LPDDR5X रैम और 1TB स्टोरेज दिया गया है। Redmi K60 Ultra में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा।
Redmi K60 Ultra में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। इसमें पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग है।
Redmi K60 Ultra: Price, Availability
इस स्मार्टफोन को चीन मार्केट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,000 रुपये) है, जबकि 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,799 (लगभग 32,000 रुपये) है। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,350 रुपये) और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपये) है। 24GB RAM और 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,599 (लगभग 41,200 रुपये) है। फोन को ग्लोबल मार्केट में कब तक लॉन्च किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हैंडसेट को ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन शेड्स कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।