New Tata Punch SUV 2023: भोकाल मचाने आ रही है Tata कि नई SUV, शानदार फीचर्स के साथ लुक ऐसा कि देखते रह जायेंगे लोग। टाटा पंच के इंजन को अपडेट किया गया है. कंपनी ने नए एमिशन नियमों के तहत इसके इंजन में बदलाव किए हैं. लोकप्रिय एसयूवी का नया वर्जन पहले से ज्यादा बेहतर माइलेज देगा
Tata Punch का आया नया अपडेटेड मॉडल
Tata Motors ने हाल ही में पॉपुलर एसयूवी Tata Punch का अपडेटेड वर्जन पेश किया है. नए BS6 फेज 2 नियमों को देखते हुए ये बदलाव किए गए हैं. अपडेटेड मॉडल से एसयूवी का माइलेज पहले से बेहतर हो गया है. पंच एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है.
जानिए New Tata Punch SUV 2023 के इंजन के बारे में
टाटा पंच 2023 में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के अपडेटेड वर्जन की पावर मिलेगी. अब एसयूवी का इंजन रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) और BS6 फेस 2 एमिशन नियमों के अनुरूप हो गया है. बता दें कि इस साल अप्रैल से नए एमिशन नियम लागू हो जाएंगे।
जानिए New Tata Punch SUV 2023 के माइलेज के बारे में
New Tata Punch SUV 2023 को आइडल स्टॉप स्टार्ट फीचर के साथ पेश किया गया है, जिससे बेहतर रोड माइलेज मिलता है. रिपोर्ट्स के अनुसार पहले इसका माइलेज 18.97 km/l था जो अब बढ़कर 20.10 km/l हो गया है. ग्लोबल NCAP 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ ये देश सबसे सुरक्षित कारों में से एक है.
जानिए New Tata Punch SUV 2023 के लाजबावाब फीचर्स के बारे में
New Tata Punch SUV 2023 के जबरदस्त फीचर्स की बात करे तो इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी, iRA कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस रिकॉग्निशन, स्मार्ट कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो-फोल्डिंग पावर-ऑपरेटेड ORVMs, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. बेहतर माइलेज के साथ ये कार लोगों को काफी पसंद आ सकती है.
जानिए New Tata Punch SUV 2023 के सेफ्टी फीचर्स के बारे में
New Tata Punch SUV 2023 के फीचर्स की बात करें तो पंच में डुअल-फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट, सेगमेंट में पहली बार ‘ब्रेक स्वे कंट्रोल’ जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा सेमी-डिजिटल कंसोल और 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.