Hyundai Exter: हुंडई कंपनी एक्सटर इंडियन कार मार्केट में 10 जुलाई 2023 को लॉन्च की गई थी और कंपनी की तरफ से यह गाड़ी 7 वेरिएंट में ऑफर की जाती है और इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 6 लाख से शुरू होती है और जब से इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हुई है तब से इस गाड़ी को 11,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी है।
Hyundai Exter के 1 महीने में 7,000 से ज्यादा यूनिट बिके
अब ऐसी रिपोर्ट सामने निकलकर आई है कि हुंडई कंपनी की इस SUV के 1 महीने में 7,000 से ज्यादा यूनिट बिके हैं और इस गाड़ी में 1.2 लीटर का NA पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है जिसमें और गाड़ी में फैक्टरी फिटेड CNG किट ला ऑप्शन अवेलेबल है कुछ वेरिएंट में।
19 kmpl तक की माइलेज
इस गाड़ी में 19 kmpl तक की माइलेज मिलती है और गाड़ी में 1197cc का इंजन दिया गया है, यह गाड़ी फाइव सीटर स्टिंग कैपेसिटी के साथ आती है, गाड़ी में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में टाटा पंच को कड़ी टक्कर देगी।